देहरादून। उत्तराखंड के मौसम का मिजाज बदला हुआ है। एक तरफ प्रदेश के कई हिस्सों में चिलचिलाती धूप पड़ रही है। जिसके चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं दूसरी ओर रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून, बागेश्वर और चमोली में जमकर बारिश हुई है। जिसके चलते आम लोगों को तो गर्मी से राहत मिली लेकिन किसानों को भारी नुकसान हो गया।
ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान
बताया जा रहा है कि भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। चोराबाड़ी सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। जिसके चलते किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। फलदार पेड़ों पर बौर आने के बाद आए छोटे-छोटे फल अंधड़ के चलते खराब हो गए हैं। वहीं कई जगहों पर आकाशीय बिजली और अतिवृष्टि ने फसलों को नुकसान पहुंचाया। कई किसानों ने कहा कि सब्जी वाले खेतों में पानी भर गया है।
READ MORE : ‘विभागों की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन करें’, सीएस आनंद बर्द्धन ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- विभागों की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन किया जाए
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि 13 अप्रैल से मौसम साफ होने के आसार हैं, लेकिन 17 अप्रैल से फिर से तेज हवाओं और ओलावृष्टि की संभावनाएं जताई जा रही हैं। हिमालयी क्षेत्रों में बन नए सिस्टम के चलते मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें