Hair Accessories: त्यौहारों और शादियों का समय हर भारतीय महिला के लिए बेहद खास होता है. इस दौरान महिलाएं नए कपड़े और गहने पहनकर सजती हैं. कई महिलाएं बालों में गजरा लगाती हैं, लेकिन अगर आप कुछ अलग दिखना चाहती हैं, तो गजरे के बजाय इन अनोखी हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें.
गोल्ड एक्सेसरीज:
आप घर पर ही गोल्ड एक्सेसरीज बना सकती हैं. इसके लिए आपको चार से पांच पेंडेंट की जरूरत होगी. इन्हें एक साथ जोड़कर अपनी चोटी में लगाएं. ये आपको रॉयल लुक देंगे. इसके साथ हल्की ज्वेलरी पहनें.
मिरर परांदा:
अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो शीशे लगी हेयर एक्सेसरीज का विकल्प चुनें. इसे चोटी में अटैच करें या जूड़े में लपेटें. जूड़ा बनाते समय इसके नीचे का परांदा हटाना न भूलें.
नकली गजरा:
यदि आप गजरा लगाना चाहती हैं, लेकिन असली फूलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहती, तो नकली गजरे का उपयोग कर सकती हैं. ये केवल स्लीक बन के साथ ही अच्छे लगते हैं.
क्रोशिया स्क्रंची:
आजकल लड़कियों को रबड़ बैंड के बजाय स्क्रंची लगाना पसंद है. अपने लुक में स्क्रंची को जोड़ें, और अपने आउटफिट के साथ मैचिंग क्रोशिया स्क्रंची का चयन करें. इसे बन में बांधें.
पारंपरिक परांदा:
अगर आपके बाल लंबे हैं, तो पारंपरिक परांदा एक बेहतरीन विकल्प है. इसे अपनी चोटी में लगाएं, और आपको गजरा लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
इन एक्सेसरीज के साथ अपने लुक को खास बनाएं और त्योहारों में अलग पहचान बनाएं!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें