पीलीभीत. खाना खाते समय थाली में बाल निकलने से नाराज हुए पति व ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला के बाल काट कर उसे गंजा कर दिया. घटना के बाद विवाहिता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिलक गांव की रहने वाली 30 वर्षीय सीमा देवी का आरोप है कि शुक्रवार देर शाम वह अपने घर में खाना बना रही थी. विवाहिता का आरोप है कि उसने अपने पति को खाना खाने के लिए थाली परोसी थी. तभी खाना खाते समय अचानक थाली में बाल निकल आया जिसके बाद उसका पति जहीर उद्दीन नाराज हो गया. देवर जमीरउद्दीन बरसात और जुलेखा खातून के साथ मिलकर पति ने विवाहिता के साथ मारपीट की. इसके साथ ही उसके बाल काटकर उसे गंजा बना दिया.
इसे भी पढ़ें – पति ने पत्नी से मांगा आलू का पराठा तो हुआ जमकर विवाद, फिर थोड़ी देर बाद हुआ कुछ ऐसा कि…
विवाहिता का आरोप है कि उसकी शादी करीब 7 साल पहले हुई थी. शादी के बाद से थी उसे 15 लाख रुपए दहेज में लाने के लिए प्रताड़ित किया जाता था. विवाहिता का आरोप है कि मांग पूरी ना होने पर अक्सर उसके साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया जाता था. घटना के बाद पुलिस ने महिला के पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक