बेबी ऑयल छोटे बच्चों के लिए तैयार किया जाता है, जो उनके लिए बहुत फायदेमंद होता है. पर क्या आप जानते हैं कि Baby Oil का उसे आप अपने बालों में भी कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल सुरक्षित भी है यह बालों की देखभाल करने में भी काफी मदद कर सकता है.

बाजार में बिकने वाले फैंसी तेलों की तुलना में सस्ता होता है और अधिकांश Baby Oil प्रतिष्ठित ब्रांडों के होते हैं. इसके साथ जी यह बालों के लिए हल्का भी होता है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि बेबी ऑयल का इस्तेमाल करने से बालों को क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं. Read More – गर्मी में स्किन को ठंडक देकर फ्रेश रखता है पुदीना, ये 6 फैसपैक आपकी स्किन को रखेंगे हाइड्रेट और Pimple Free …

बालों को करे हाइड्रेट और मॉइस्चराइज

बेबी ऑयल स्कैल्प पर नमी बरकरार रखने में सहायक होता है और इससे सिर पर चिपचिपाहट भी नहीं होती है. Baby Oil सिर के हर क्यूटिकल को सील करके स्कैल्प को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट रखता है. यदि आप बहुत ज्यादा ब्लो-ड्राईंग और हीट स्टाइलिंग उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं, तो आप उससे पहले भी अपने सिर पर बेबी ऑयल लगा सकते हैं. यह बालों को गर्म ताप से बचाएगा.

डैंड्रफ को खत्म करने में भी सहायक

बेबी ऑयल का इस्तेमाल डैंड्रफ और उसकी वजह से बालों में होने वाली समस्याओं से राहत दिलाने में किया जा सकता है. दरअसल, Baby Oil में कई मिनरल्स शामिल होते है, जो स्कैल्प में आवश्यक तेल का उत्पादन करके डैंड्रफ से निजात दिलाने में बेहद कारगर होते हैं. बस इसके लिए हफ्ते में दो दिन स्कैल्प में इस तेल से मालिश करना सुनिश्चित करें.

बालों की लंबाई बढ़ाने में है सहायक

Baby Oil में मौजूद मिनरल्स बालों की लंबाई बढ़ाने में भी मदद कर सकते हैं. यह स्कैल्प के रक्त प्रवाह और ऑक्सीजन संचार को बेहतर बनाने का काम करता है. इससे बालों को बढ़ने में मदद मिल सकती है. इतना ही नहीं, बेबी तेल में मौजूद पोषक गुण बालों का झड़ना रोककर नए बाल उगाने में मदद करते हैं. इसलिए इसे अपने हेयर केयर रूटीन में जरूर शामिल करें. Read More – Summer Special Recipe : गर्मी में खाएं ठंडा-ठंडा ककड़ी का रायता, Body की Dehydration से रखता है दूर …

बालों को दे मजबूती

बालों को मजबूती देने से लेकर इनके विकास को बढ़ावा देने तक, बेबी ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका कारण है कि इसमें केराटिन, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक जैसे कई पोषक गुण पाए जाते हैं. बालों पर Baby Oil का इस्तेमाल करने से पहले उसे हल्का गर्म कर लें. अब इसे हाथों पर लेकर बालों पर लगाएं और गोल-गोल घुमाते हुए स्कैल्प की मसाज करें और 30 मिनट के बाद बालों को किसी ऑर्गेनिक शैंपू से धो लें.

कंडीशनर के तौर पर करें इस्तेमाल

आप चाहें तो घर पर बहुत ही आसानी से Baby Oil का हेयर कंडीशनर भी बना सकते हैं. इसके लिए 1 कटोरी में 1 बड़ी चम्मच शहद के साथ दो चम्मच बेबी ऑयल मिलाएं. अब इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर उनके सिरों तक अच्छी तरह लगा लें और शॉवर कैप पहन लें. इसके 30 मिनट बाद बालों को शैंपू कर लें. इससे आपके बाल मुलायम और चमकदारा बने रहेंगे.