Hair Care Tips: बालों में जूड़ा बनाना सबसे आरामदायक और सबसे आसान हेयरस्टाइल है। जब भी महिलाएं या लड़कियां किसी काम में बिजी होती हैं तो वे बालों को ऊपर करके उसका जूड़ा बना लेती हैं, जिससे बाल नीचें नहीं आते। गर्मियों में खास तौर पर सभी महिलाएं जूड़ा ही बनाती हैं। इसके अलावा नहाने के समय भी लगभग सभी महिलाएं जूड़ा बनाना ही प्रिफर करती हैं, नहीं तो बाल गीले हो जाते हैं।

वहीं बॉलीवुड हसीनाएं भी अक्सर ही कई मौके पर जूड़ा बनाए हुए नजर आती हैं, लेकिन यदि आपको अपने बालों से प्यार है तो अब से अपने बालों में जूड़ा बनाना बंद ही कर दें और यदि बनाएं भी तो सिर्फ कुछ ही देर के लिए बनाएं, क्योंकि यदि आप घंटों तक बालों में जूड़ा बनाए रहेंगे तो इससे आपके बाल खराब हो सकते हैं, साथ ही कई और समस्याएं भी हो सकती हैं।बालों में घंटों तक जूड़ा बनाने से इसके बहुत से साइड इफेक्ट्स आपको देखने को मिल सकते हैं। आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताएंगे।

जानिए जूड़ा बनाकर रखने से क्या हैं नुकसान
1-यदि आप बालों में रोजाना जूड़ा बना रहें तो इससे आपको माइग्रेन की शिकायत हो सकती है।
2-बालों का जूड़ा बनाने से बालों की ग्रोथ रुक जाती है और बाल तेजी से झड़ने लगते हैं ।
3- जब आप बालों में घंटों तक जूड़ा बनाए रखते हैं तो इससे जूड़ा वाली जगह पर बहुत अधिक दबाव पड़ता है, जिससे वहां के बल कमजोर होकर टूटना शुरू हो जाते हैं।
4-बालों का जूड़ा बनाने से सिर की नसों पर इसका गलत प्रभाव पड़ता है, जिससे सिर दर्द और तनाव होता है।
5-आए दिन जूड़ा बनाने से उस एरिया में ऑयल का सिक्रीशन बढ़ने लग जाता है, जिससे स्कैल्प ऑयली हो जाता है और इसकी वजह से खुजली और संक्रमक की समस्याएं शुरू हो जाती है।

यह भी पढ़ें : गेहूं का ये प्रकार वजन घटाने में करता है मदद, 150 रुपये प्रतिकिलो बिकने वाले इस किस्म की समझिये विशेषताएं….