हर महिला को अपने बालों से बहुत प्यार होता हैं, जो उनके लुक में निखार लाने का काम करते हैं. अच्छे, लंबे, मजबूत और खूबसूरत बाल आपकी पर्सनलिटी को आकर्षक दिखाते हैं. कोई भी त्यौहार हो, शादी या कोई चोट फंक्शन ही क्यों न ही के महिलाएं अपने बालों की स्टाइलिंग करती हुई नजर आती हैं. लेकिन आपको यह बात ध्यान रखने की जरूरत होती हैं कि कई बार स्टाइलिंग के चक्कर में बालों को नुकसान भी झेलना पड़ जाता हैं. आप इस दौरान बालों की सही केयर करें तो इन्हें शाइनी और सॉफ्ट बनाया जा सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बालों की स्टाइलिंग के दौरान अक्सर महिलाएं कर बैठती हैं.
केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना
जब भी बालों में हेयर स्टाइलिंग कराएं तो उसके बाद बालों में अच्छी तरह से शैंपू करना बहुत जरूरी है. दरअसल, हेयर स्टाइल करते समय कई केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है. अगर ये केमिकल्स बालों में रह जाएं तो बालों को बहुत डैमेज कर सकता है. बेहतर होगा कि आप माइल्ड शैंपू से बालों को दूसरे दिन ही साफ करें. Read more – Navratri 2023 : देवी के इन 9 बीज मंत्रों का जाप करते हुए करें मां दुर्गा से प्रार्थना, पूरे होंगे सारे काम …
बालों पर ज्यादा समय तक कलर को लगाए रखना
बालों पर कलर करते समय कुछ लोगों को लगता है कि जितना लंबे वक्त के लिए वह कलर को लगा रहने देंगे उतना ही अच्छा कलर आएगा लेकिन यह सही नहीं है. लंबे समय तक बालों पर कलर लगाए रखने से आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए बालों पर सिर्फ 20 से 30 मिनट तक ही कलर को लगाएं और इसे धो ले.
जोर से ब्रश करना या कंघी करना
गीले बाल सूखे बालों की तुलना में अधिक नाजुक होते हैं, और अत्यधिक खींचने से बाल टूट जाते हैं और दोमुंहे हो जाते हैं. अगर आपको गीले बालों में कंघी करनी है, तो चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें और सिरों से शुरू करें, धीरे से ऊपर की ओर बढ़ते हुए.
गंदे और बिना सुलझे बालों की स्टाइलिंग
अगर आप साफ, धुले हुए और क्लीन बालों की स्टाइलिंग करेंगे तो आपके बाल कम डैमेज होंगे. इसका मतलब ये नहीं कि आप गीले बालों को ही स्ट्रेटनर या टोंग मशीन लेकर स्टाइल करने लग जाएं. ये आपके बालों को बहुत ज्यादा डैमेज कर सकता है. जब बाल गीले होते हैं तो वो काफी कमजोर होते हैं. ऐसे में स्टाइलिंग टूल की वजह से पड़ने वाला प्रेशर और हीट बालों के ब्रेकेज की वजह बन सकता है. Read More – Innocent Actor Death : 75 वर्षीय पूर्व संसद सदस्य लोकसभा और एक्टर का निधन, कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि …
हॉट स्टाइलिंग टूल्स का ज्यादा इस्तेमाल करना
हीट स्टाइलिंग टूल्स जैसे हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर और कर्लिंग आइरन गीले बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, क्योंकि हीट से टूटते और उलझते हैं. यदि आपको इन उपकरणों का उपयोग करने की आवश्यकता है, तो गर्म करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके बाल कम से कम 80% सूखे हैं और ज्यादा समय तक इसका इस्तेमाल ना करें.
ऑयल मसाज ना करना
हेयर स्टाइलिंग के बाद बालों को नरिश करने और सॉफ्टनेस लाने के लिए बालों में ऑयल मसाज काफी जरूरी होता है. बालों पर तेल लगाने से ये हाइड्रेट रहते हैं और मजबूत भी रहते हैं. आप कोकोनट ऑयल को हल्का गुनगुना कर लें और इसके बाद हेयर स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक