कुछ लोगों के बाल स्ट्रेट होते हैं तो कुछ के घुंघराले. स्ट्रेट बालों को संभालना मुश्किल नहीं होता है, इसे आप जैसा चाहो वैसा करके रख सकते हो. मगर कर्ली बालों की देखभाल करना आसान नहीं होता है. ये किसी स्ट्रगल से कम नहीं होता है. सही शैंपू से लेकर कॉम्ब करने तक आपको बहुत ध्यान रखना पड़ता है. बालों को हेल्दी रखना भी बहुत जरुरी होता है. ऐसे में आप जब कर्ली बालों के लिए सही तेल का इस्तेमाल करते हैं, तो ये हेल्दी रहते हैं और आपके लुक में चार चांद लगा देते हैं. घुंघराले बाल ज्यादातर रुखे रहते हैं, जिसकी वजह से ये बहुत ज्यादा टूटते भी हैं तो इन्हें मॉइश्चराइज रखना बेहद जरुरी होता है.


आप इन्हें तेल की मदद से मॉइश्चराइज रखने के साथ पोषक तत्व दे सकते हैं. ये बालों को शाइनी रखने के साथ उनका नेचुरल टैक्सचर बनाए रखने में मददगार होता है. आज हम आपको घुंघराले बालों के लिए कुछ तेल बताते हैं जो इन्हें स्वस्थ रखने में आपकी मदद करेंगे.


नारियल का तेल
नारियल का तेल घुंघराले बालों के लिए बहुत अच्छे विकल्पों में से एक है. इसमें लॉरिक एसिड होता है जो बालों को मजबूती प्रदान करने के साथ उन्हें टूटने से बचाता है. साथ ही नारियल का तेल अच्छा मॉश्चराइजर है, जिससे बालों में शाइन आती है. आप बाल धोने से 30 मिनट पहले इसे लगा लें और उसके बाद शैंपू कर लें. इससे आपके बाल शाइनी हो जाएंगे.


ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन होते हैं जो आपके बालों को प्रोटेक्ट करते हैं. घुंघराले बालों के लिए महिलाएं अक्सर ऑलिव ऑयल का ही इस्तेमाल करती हैं. ये बालों की फिजीनेस को कम करता है. आप बाल धोने के बाद भी ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए बालों के निचले सिरे में थोड़ा सा तेल लगा सकती हैं जहां बाल टूटते हैं या फिर बाल धोने से आधे घंटे पहले लगा लें फिर वॉश कर लें.


ऑर्गन ऑयल
घुंघराले बालों के लिए ऑर्गन ऑयल बेस्ट च्वाइस होता है. इसमें विटामिन E, एंटीऑक्सीडेंट और फैटी एसिड्स होते हैं. ये पोषक तत्व बालों को स्वस्थ रखते हैं, फिजीनेस कम करके शाइन लाते हैं. ये तेल बहुत ही लाइटवेट होता है, जिसकी वजह से बाल इसे बहुत जल्दी सोख लेते हैं. इसे लगाकर आपके बाल तैलीय भी नहीं लगते हैं. इसे आप थोड़ा सा बालों में लगाकर पूरे दिन के लिए छोड़ सकते हैं जिससे आपके कर्ल फिज़ी नहीं होते हैं.


जोजोबा ऑयल
जोजोबा ऑयल बहुत ही लाइटवेट होता है. इसमे वो सारी प्राकृतिक चीजें होती हैं जो आपके स्कैल्प के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. जिसकी वजह से ये घुंघराले बालों के लिए बेस्ट च्वाइस होते हैं. ये बालों पर नेचुरल ऑयल बनाए रखने में मदद करते हैं और ड्राइनेस को कम करते हैं. जोजोबा ऑयल में विटामिन और मिनरल होते हैं जो बालों को हेल्दी रखते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus