खूबसूरत बालों की चाह हर महिला को होती है। क्योकि ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।लंबे घने काले बाल की चाह में वे कई तरह हेयर प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करती हैं। या फिर पार्लर में जाकर के हेयर ट्रीटमेंट लेती हैं। आज कि समय में बढ़ते पॉल्यूशन, खराब खान-पान और अव्यवस्थित जीवन शैली के कारण बालों की क्वालिटी खराब होती जा रही है। अगर आप भी बालों की खोई चमक फिर से पाना चाहते हैं और बालों की अच्छी ग्रोथ चाहते हैं तो तो आज ह आपको आपके किचन के एक ऐसे मसाले के बारे में बताएंगे जो आपकी बालों के लिए बहुत फायदेमंद होगा। इस मसाले का नाम है चक्रफूल। आइए जानते हैं कैसे इसे बालों में apply करें।


चक्रफूल का तेल
चक्रफूल का तेल बनाने के लिए नारियल या जैतून का तेल गर्म करने के लिए रखें। अब इस तेल में चक्रफूल डालकर तेल को धीमी आंच में उबलने दें, ताकि स्टार एनिज के गुण तेल में मिल जाएं।1 घन्टे बाद तेल को छानकर कांच के एक कंटेनर में भर लें और इस तेल से स्कैल्प में मसाज करें। इससे आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होगी।


चक्रफूल का पानी
बालों को साफ करने के लिए चक्रफूल का पानी भी यूज़ कर सकते हैं।इसके लिए चक्रफूल को पानी में उबालकर ठंडा होने के लिए रख दें।इसके बाद बालों को शैम्पू करने के बाद इस पानी से बालों से धो लें।चक्रफूल में मौजूद गुण बालों को खुशबूदार बनाने के अलावा पोषण और मजबूती भी देते हैं।

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक