हेयर सीरम बालों के लिए बहुत जरूरी होता है. बालों की देखभाल का ये अहम हिस्सा है जो बालों को सॉफ्ट, शायनी और स्ट्रॉंग बनाने में मदद करता है. पर अक्सर इस बात को लेकर कन्फ्यूजन रहती है की सीरम का इस्तेमाल कैसे किया जाये यानी इसे गीले बालों में लगाया जाए या सूखे बालों में? तो आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.

गीले बालों में सीरम लगाना – सबसे सही तरीका
- जब बाल हल्के गीले हों (Towel Dry) यानी शैंपू करने के बाद तौलिए से पोछे गए हों लेकिन पूरी तरह सूखे न हों, उस समय हेयर सीरम लगाना सबसे अच्छा माना जाता है.
- यह बालों में नमी को लॉक करता है और बालों को स्मूद और मैनेजेबल बनाता है.
फायदे
- बालों में फ्रिज़ नहीं होता.
- उलझने से बचाता है.
- स्टाइलिंग में आसानी होती है.
- बालों को शाइन और softness देता है.
सूखे बालों में सीरम लगाना – कब करें?
अगर आपके बाल बहुत ज़्यादा फ्रिजी हो गए हैं या आपको तुरंत बालों में चमक चाहिए, तो सूखे बालों में भी हल्का-सा सीरम लगा सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि मात्रा बहुत कम हो, नहीं तो बाल चिपचिपे लग सकते हैं.
सही तरीका क्या है सीरम लगाने का?
- पहले शैंपू करें और बालों को हल्का तौलिये से सुखा लें (completely dry नहीं करना है).
- अब 1–2 बूंद सीरम हाथ में लें (बालों की लंबाई के अनुसार). हाथों में रगड़ कर बालों के बीच और नीचे की तरफ (ends) लगाएं. स्कैल्प पर न लगाएं. फिर बालों को कंघी करें और स्टाइल करें.
किन बातों से बचें
- गीले (dripping wet) बालों में सीरम न लगाएं.
- बहुत ज़्यादा सीरम लगाने से बाल चिपचिपे और भारी लग सकते हैं.
- स्कैल्प पर सीरम न लगाएं – ये सिर्फ बालों की लेंथ और एंड्स के लिए होता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक