शब्बीर अहमद,भोपाल। जाने माने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब द्वारा बाल काटने के पहले महिला के सिर पर थूकने वाला वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में देश सहित मध्यप्रदेश में बवाल मच गया है। मध्यप्रदेश में कई जगह विरोध प्रदर्शन के बाद उनके इंदौर स्थित सैलून में तोडफ़ोड़ की खबर सामने आ रही है। वहीं इस मामले को लेकर एमपी की करणी सेना ने शनिवार को कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया। इसी तरह हिंदू सेना ने भी जमकर प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुासर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जावेद हबीब के भोपाल ब्रांच पर ताला जड़ दिया है। सेलून का ताला खोलने पर अंजाम भुगतने की धमकी कर्मचारियों को दी गई है। इस अवसर पर कहा कि महिलाओं का जो सम्मान नहीं कर सकता उसका आर्थिक बहिष्कार करें। इस संबंध मेंं करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने एमपी नगर थाने में ज्ञापन भी दिया है।
इसी तरह ग्वालियर शहर में आज जावेद हबीब की फ्रेंचाइजी पर हिंदू सेना ने अचानक हमला बोलते हुए जमकर तोडफ़ोड़ की। इंदरगज रोड पर संचालित होने वाले सैलून में हिंदू सेना के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे, इनमें महिलायें भी शामिल थी। इनके द्वारा सैलून के अंदर के साथ बाहर भी लाठी डंडों से जमकर तोडफ़ोड़ की। इसके साथ ही जावेद हबीब के पोस्टर को पैरों तले रौंदा। हिंदू सेना ने ऐलान किया है कि आज से जावेद हबीब सैलून को बंद कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। ग्वालियर में उनकीफ्रेंचाइजी का एक भी सैलून नहीं चलने दिया जाएगा। अगर कोई संचालित करता पाया जाता है तो इस तरह उसे भी बंद करा दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस तक सैलून फ्रेंचाइजी प्रबंधन की ओर से कोई शिकायत नहीं पहुंची है।
करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर होगी कार्रवाई
वहीं इस माले में भोपाल के एसीपी सचिन अतुलकर ने कहा कि करणी सेना ने जो किया पुलिस को जानकारी मिली है। तालाबंदी की घटना पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शहर में विवाद की स्थिति नहीं बनने देंगे। कहीं पर भी इस तरह की घटना सामने आएगी तो कार्रवाई करेंगे। जबरदस्ती होगी वहां पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक