रायपुर। राजधानी के फाफाडीह इलाके में एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने कई मकानों को अपने चपेट में ले लिया. दुर्घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं कई लोग घायल हो गए हैं.
मामला शनिवार सुबह का है नो इंट्री के दौरान एक तेज रफ्तार हाइवा वाहन बेधड़क फाफाडीह की सड़को में दौड़ने लगा, इसी दौरान वाहन चालक ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी एक के बाद एक कई मकानों को चपेट में लेते हुए 1 घर में घुस गई. इस दौरान कई लोग गाड़ी की चपेट में आए जिसमें कि 1 कि मौत हो गई वहीं कई घायल बताए जा रहे हैं.
दुर्घटना की खबर मिलते ही शहर अध्यक्ष विकास उपाध्याय, उत्तर रायपुर विधानसभा के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा मौके पर पहुंचे. कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. कांग्रेसियों ने सरकार से मृतक के लिए 25 लाख, घायलों के लिए 5 लाख और बेहत्तर इलाज के साथ क्षतिग्रस्त मकान के निर्माण का खर्चा दिए जाने की मांग की. कांग्रेसियो के विरोध प्रदर्शन के बाद अधिकारियों ने मृतक के परिवार को तत्काल 25 हजार की औऱ घायल को 10 हजार की सहायता राशि का चेक प्रदान किया.