रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष जनाब मोहम्मद असलम खान ने प्रदेश के समस्त मस्लिम समाज को शब-ए-बारात की मुबारकबाद देते हए अपील की है कि वे लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें. उन्होने बताया कि हमारे द्वारा रायपुर शहर के सभी कब्रिस्तानों में मरहुमो की कब्रो के लिये फूलों की व्यवस्था की जा रही है. मोहम्मद असलम खान ने प्रदेश के सभी मुस्लिमों से यह भी अपील की है कि इस मुबारक मौके पर घर पर नमाज पढ़ें और बाहर न निकले.
अध्यक्ष जनाब मोहम्मद असलम खान ने कहा कि आज देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप जारी है. इस मुकद्स (पवित्र) मौके पर हमे स्वयं भी सुरक्षित रहना है और हमारे प्रदेश व देशवासियों की सरक्षा का भी ध्यान रखना है. लिहाजा प्रदेश व देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें. अपने घरों से बाहर ना निकले, नमाजे अपने घरों में ही पढ़े, कब्रिस्तान ना जाते हुए अपने मरहुमो के इसाले सवाब के लिये घरो से ही ज्यादा से ज्यादा इबादत व दुआ करें.
उन्होंने कहा कि अल्लाह रब्बुल इज्जत इस मुकद्दस (पवित्र) रात में अपने बन्दों के अस्सी साल के गुनाहो को माफ कर देता है. इस मुबारक मौके पर कसरत से यासीन शरीफ की तिलावत करें. इस दिन बाद नमाजे मगरीब पढ़ी जाने वाली 6 रकात नफिल नमाज़ अपने घरों में ही अदा करें. पहली 2 रकात दराजिये उम्र के लिये, फिर 02 रकात रिज्क की कुशादगी, आखिर की 02 रकात तमाम आफात व बलियात से महफूज रहने के लिये अदा करें. इस मुबारक मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों की इस संक्रमण से हिफाजत की दुआए जरूर करें.