Rajasthan News: जयपुर. इस वर्ष हज के मुकद्दस सफर की शुरुआत अगले महीने से होगी. प्रदेशभर के हज यात्रियों के लिए जयपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल एक से 21 मई से उड़ानें रवाना होंगी. इसके लिए तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है.
जयपुर एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक इस बार जयपुर से जेद्दाह के स्थान पर फ्लाइट मदीना एयरपोर्ट पर उतरेगी. 21 से 27 मई तक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को प्रतिदिन एक उड़ान तथा बुधवार और शुक्रवार को प्रतिदिन दो उड़ानें निर्धारित हैं. 11 जुलाई तक कुल 18 उड़ानों में प्रदेशभर से 3966 यात्री हज करने जाएंगे. उधर, 4 से 11 जुलाई के बीच हज से वापसी का सिलसिला शुरू होगा. हज यात्रा से जुड़े सुरक्षा और अन्य जरूरी इंतजाम यहां पर किए जा रहे हैं.
यात्रा के इंतजामों को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन की सभी संबंधित सरकारी विभागों, अधिकारियों और हज कमेटी के प्रतिनिधियों से लगातार बैठकों के दौर जारी है. सुरक्षा जवानों की तैनाती, यात्रियों के पेयजल, खान-पान, पार्किंग व्यवस्था, तथा महिला-पुरुष यात्रियों के लिए अलग से नमाज अदा करने की व्यवस्था आदि शामिल है. साथ ही राज्य हज कमेटी के साथ भी उड़ानों के संचालन और अन्य इंतजामों को लेकर नियमित संवाद का दौर जारी है.
राजस्थान हज ट्रेनर्स वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 14 अप्रेल से रामगंज, कांवटियों के खुर्रे के नीचे मौहल्ला कमान गरान स्थित मस्जिद में सुबह नौ बजे से आयोजित होगा. शिविर में प्रशिक्षक हज यात्रियों को सफर से संबंधित तमाम जानकारी देंगे. पूरी यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत कराएंगे. राज्य हज कमेटी के सदस्य हाजी शाहिद मोहम्मद ने बताया कि शिविर में मुफ्ती व आलिम हज व उमराह करने के अरकान भी बताएंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: चिकित्सा विभाग में 4088 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी
- Rajasthan Crime news: धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, आरोप दहेज में चाहिए थी भैंस और 50 हजार कैश
- Today’s Top News: मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों के शव लेकर पहुंची जवानों की टुकड़ी, बैगा आदिवासियों के नाम पर 50 लाख का फर्जीवाड़ा, न्यायधानी में वाटर पाइप लाइन फटने से बाजार पानी में डूबा, इंटर्नशिप कर रही MBBS की छात्रा ने किया सुसाइड, गुरु घासीदास नेशनल पार्क में बाघ के बाद तेंदुए की संदिग्ध मौत…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Badrinath Dham Closed: बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, चारधाम की यात्रा का हुआ समापन
- Jharkhand Election 2024: तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव प्रचार में लेकर गए लालू का खास संदेश; बीजेपी पर भी किया हमला, बोले-बिना दूल्हा के बारात लेकर निकले हैं