कुशीनगर.  उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में बड़ा हादसा हुआ है. नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव के स्कूल टोला में हल्दी की रस्म के लिए कुएं पर बने स्लैब में खड़ी थीं, तभी अचानक उसके टूट जाने से कुएं में भरभरा कर गिर गईं. हादसे में 13 महिलाओं-बच्चियों की मौत हो गई, वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक महिलाएं घायल बताई जा रही हैं.

बता दें कि शादी समारोह से पहले हल्दी रस्म के दिन कुएं पर मटकोड़वा की रस्म के लिए पहुंची थीं, तभी जाली टूट गई. जाली टूटने से पूजा कर रही महिलाएं कुंए में गिर गईं. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 9 महिलाएं और 2 लड़कियां शामिल हैं. हादसे में करीब डेढ़ दर्जन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल रेफर किया गया है. हादसे में 30 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है.

इसे भी पढ़ें- वेलेंटाइन डे से लापता युवक-युवती की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस… 

सीएम योगी ने जताया दुख 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में कुए में गिरने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर बचाव व राहत कार्य संचालित करने और हादसे में घायल लोगों का उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.