Pratap Snacks Stake: स्नैक्स कंपनी हल्दीराम (Haldiram) येलो डायमंड चिप्स बनाने वाले ब्रांड प्रताप स्नैक्स (Pratap Snacks) में बहुमत हिस्सेदारी खरीदेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक हल्दीराम और प्रताप स्नैक्स के बीच इस डील को लेकर चर्चा चल रही है. हल्दीराम और प्रताप स्नैक्स के बीच डील 2,912 करोड़ रुपये की हो सकती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक हल्दीराम को प्रताप स्नैक्स में बहुमत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 350 मिलियन डॉलर यानी करीब 2,912 करोड़ रुपये चुकाने होंगे. भारतीय खाद्य स्नैक निर्माता के इस अधिग्रहण का उद्देश्य आलू चिप्स बाजार में हल्दीराम की उपस्थिति का विस्तार करना है.

डील की खबर से प्रताप स्नैक्स के शेयर में 12% प्रतिशत की उछाल

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों कंपनियों के बीच बातचीत शुरुआती दौर में है और अभी वैल्यूएशन पर चर्चा नहीं हुई है. हालांकि, यह सौदा प्रताप स्नैक्स के स्टॉक मूल्य से प्रीमियम पर होने की उम्मीद है. प्रताप स्नैक्स एक सूचीबद्ध कंपनी है. यह खबर सामने आने के बाद गुरुवार को प्रताप स्नैक्स का शेयर 12.46% की बढ़त के साथ 1,398 रुपये पर बंद हुआ.

हल्दीराम प्रताप स्नैक्स में कम से कम 51% हिस्सेदारी हासिल करना चाहता है. सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि हल्दीराम प्रताप स्नैक्स में कम से कम 51% बहुमत हिस्सेदारी हासिल करना चाहता है. हालांकि, अंतिम प्रतिशत अभी तय नहीं किया गया है.

प्रताप स्नैक्स अपने येलो डायमंड ब्रांड (diamond brand) के चिप्स के लिए जाना जाता है. कंपनी ऐसे बाजार में पेप्सी के लेज़ ब्रांड और अन्य स्नैक निर्माताओं के साथ प्रतिस्पर्धा करती है, जहां तले हुए चिप्स सेगमेंट में स्थानीय और असंगठित खाद्य विक्रेताओं का दबदबा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पीक एक्सवी पार्टनर्स, जिसे पहले सिकोइया कैपिटल इंडिया के नाम से जाना जाता था. इस कंपनी की प्रताप स्नैक्स में लगभग 47% हिस्सेदारी है. यह कंपनी काफी समय से प्रताप स्नैक्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की कोशिश कर रही है.