शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपराध के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर शहर से बेखौफ बदमाशों का एक और कारनामा सामने आया है। जहां हथियारबंद आधा दर्जन बदमाश एक घर में चोरी के इरादे से घुसे। लेकिन घर से खाली हाथ लौटे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शराब के लिए पैसे न देने पर चाकू से हमला: बदमाशों ने युवक को किया लहूलुहान, चेहरे और गले पर किए ताबड़तोड़ वार

मामला गांधी नगर की ऋषि विलास कॉलोनी का है, जहां सोहैल हाशमी रेलवे के रिटायर अधिकारी के घर हथियारबंद आधा दर्जन बदमाश चोरी के इरादे से घुसे। लेकिन वृद्ध के साहस और सूझबूझ से एक बड़ी वारदात टल गई। जानकारी के अनुसार, सोहैल की पत्नी प्रतिष्ठित सरकारी स्कूल में पदस्थ हैं। घटना 19 मई की देर रात की बताई जा रही है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बदमाश घर में घुसते हुए नजर आ रहे हैं।

जबलपुर जोन के पुलिस अधीक्षकों की समीक्षा बैठक: कानून व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा, IG ने दिए ये निर्देश

इधर मामले को लेकर पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। जिसके बाद परिवार ने थाने को आवेदन सौंपा। वहीं खौफजदा परिवार दूसरे घर में शिफ्ट हुआ है। घटना के बाद अपने ही परिवार घर में लौटने से कतरा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H