संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। वनकर्मियों के ऊपर हमला करने वाले सरपंच सहित 13 अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार करने मुंगेली वन मंडल, अचानकमार टाइगर रिजर्व के साथ ही मुंगेली और बिलासपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने बांधा गांव में दबिश देकर लाखों रुपये की कीमती लकड़ी, फर्नीचर के साथ ही मशीनें बरामद किया है.
संयुक्त टीम द्वारा की गई छापामार कार्रवाई के बाद तस्करों में हड़कंप मच गया है. गिरफ्तार किये गए तस्कर इतने शातिर हैं कि उन्होंने लकड़ी को पैरा के नीचे छिपा कर रखा था.
इधर इस मामले में मुंगेली वनमंडल के डीएफओ कुमार निशांत ने कहा कि वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चिन्हित पांच घरों में छापेमारी करते हुए जंगल से अवैध कटाई करके संग्रहित करके घरों में रखी लाखों रुपए की कीमती लकड़ी फर्नीचर और मशीन जब्त किया है.
उधर बिलासपुर के एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि छापेमारी के दौरान वनकर्मियों पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी बांधा सरपंच मेकी सोनवानी सहित सभी 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आपको बता मुंगेली और बिलासपुर जिले के सीमा पर स्थित गांव विजयपुर में दें दो दिन पहले लकड़ी तस्करी की सूचना पर वन विभाग की टीम एक पिकअप वाहन को रोक कर उसकी तलाशी ले रही थी उसी दौरान वनकर्मियों पर तस्करों ने डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था. मामले में वन विभाग की टीम ने बांधा गांव के सरपंच मेकी सोनवानी सहित अन्य 12 लोगों के खिलाफ जूनापारा चौकी में एफआईआर दर्ज कराई थी. बताया जा रहा है कि बांधा गांव लकड़ी तस्करी के लिए पूरे क्षेत्र में जाना जाता है.