विप्लव गुप्ता, पेण्ड्रा। गौरेला थाना क्षेत्र के चुक्तिपानी ज्वालेश्वर मार्ग पर सड़क किनारे खाई में अर्धनग्न शव मिला है. मामला प्रथम दृष्टया हत्या का लग रहा है. मृतक की शिनाख्त पेण्ड्रा के कुदरी गांव में रहने वाले रजनीश डेनियल के रूप में हुई, जो पेशे से कंप्यूटर रिपेरिंग का काम करता था. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची गौरेला पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है.
मामला गौरेला थानाक्षेत्र के चुक्तिपानी ज्वालेश्वर रोड स्थित मुख्य सड़क के किनारे खाई में एक अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने गौरेला पुलिस को दी. गौरेला पुलिस की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद हुई जांच शिनाख्ती में शव की पहचान पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के कुदरी गांव में रहने वाले रजनीश डेनियल के रूप में हुई है.
पुलिस ने घटना स्थल के पास से रजनीश डेनियल का आधार कार्ड के साथ कुछ अन्य पहचान पत्र भी बरामद किए हैं. पुलिस जांच में पता चला है कि रजनीश पिछले 16 नवम्बर की शाम घर से कुछ देर में आ रहा हूं बोलकर घर से निकला, लेकिन 5 दिनों तक वापस नहीं आया तब 22 नवम्बर को मृतक रजनीश की पत्नी मार्ग्रेट डेनियल ने मामले की शिकायत पर पेण्ड्रा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था.
शव काफी दुर्गम स्थान में होने और कुछ दिन पुराना होने की वजह से क्षत-विक्षत हो चुका है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप मामले को हत्या मानते हुए आगे की जांच में जुट गई है. कयास लगाया जा रहा है कि हत्या की वारदात को कहीं और अंजाम दिया गया और शव को ठिकाने लगाने की नीयत से खाई में फेंक दिया गया.
फिलहाल, पुलिस मामले में जांच शुरू करते हुए सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है कि मृतक अंतिम बार किसके साथ दिखा, कहां गया और उसका शव उसके घर से 30 किलोमीटर दूर सुनसान जंगल मे कैसे पहुंचा.