दिल्ली. अगर आपका भी सोने की ज्वैलरी खरीदने का प्लान है तो जरा सा ठहर जाइए. आपके लिए बेहद काम की खबर है कि केंद्र सरकार ने अब सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग को जरूरी कर दिया है.

साल 2020 की 15 जनवरी से इस फैसले को लागू कर दिया जाएगा. 15 जनवरी 2020 के बाद सभी सोने के गहने हालमार्क से लैस होंगे. इसके पीछे सरकार की मंशा लोगों को सही आभूषण उपलब्ध कराने की है.

 

अब सोने के आभूषणों की बीआईएस हॉलमार्किंग के चलते उन पर खास नंबर के साथ-साथ आभूषणों में कितने कैरेट के सोने का इस्तेमाल हुआ है. ये लिखना जरूरी होगा. इसके चलते लोग सोने के गहनों में ठगी से बच सकेंगे और उनको शुद्ध सोने के गहने मिल सकेंगे. खास बात ये है कि देश में इस वक्त करीब 800 टन से भी ज़्यादा सोने की खपत हर साल देश में होती है.