इस साल 31 अक्टूबर को दुनियाभर में हैलोवीन डे सेलिब्रेट किया जाएगा. ऐसे में अगर आपने भी अपने घर पर हैलोवीन की पार्टी रखने की सोची है या घर पर बच्चों के लिए हैलोवीन गेट टू गेदर रखने का प्लान बनाया है तो सबसे बड़ी टेंशन इस बात की होती है कि इसकी तैयारी कैसे की जाए. तैयारियां ऐसी हो जो आसान भी हो और बच्चे हैलोवीन पार्टी को एन्जॉय भी कर सकें. वैसे तो हैलोवीन फॉरेन कंट्री का त्यौहार है, पर आजकल ये फेस्टिवल लोग इंडिया में भी सेलिब्रेट करने लगे हैं. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप कम खर्च में आसान तरीके से बच्चों के लिए मजेदार और शानदार पार्टी कैसे अरेंज कर सकते हैं.
बच्चों के लिए इस तरह अरेंज करें हैलोवीन पार्टी
यार्ड की सजावटअपने गेस्ट के स्वागत के लिए अगर आप मेन इवेंट वाली जगह से पहले अपने यार्ड और एंट्रेंस एरिया को अच्छी तरह से थीम डेकोरेट करें तो पार्टी में एंट्री का मजा दो गुना हो सकता है. एंट्री एरिया में आप बड़े बड़े कद्दू वाली लाइट्स रख दें. इसके अलावा आप बड़े-बड़े मॉन्स्टर स्ट्रक्चर भी रख सकते हैं. Read More – Karwachauth 2023 : करवाचौथ पर चाहिए साफ ग्लोइंग Skin, तो अभी से लगाना शुरू करें मेथी दाना का मास्क …
ऐसे करें क्लासिक सजावट
हैलोवीन पार्टी के लिए क्लासिक थीम पर डेकोरेशन करना सबसे बेस्ट ऑप्शन है. अगर आप अपने घर में हैलोवीन पार्टी का प्लान बना रहे हैं तो आप डेकोरेशन में बड़ी मकड़ियों, नारंगी कद्दू और हरे रंग की चुड़ैलों के आकार या फोटो से घर को सजा सकते हैं. आप चाहे तो क्लासिक हैलोवीन फोटोज के साथ बैंगनी और नारंगी रंगों की लाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे डरावना माहौल बनेगा.
हाउंटेड हाउस डेकोरेशन
आप घर का डेकोरेशन हाउंटेड हाउस थीम पर करें और कंकाल या तरह तरह के भूत प्रेत के स्ट्रक्चर को रूम की दीवार, सोफे, कुर्सियां या दरवाजों पर टांगें. इसके अलावा, बहुत छोटे बच्चों के लिए क्यूट भूत के स्ट्रक्चर या पोशक की मदद ले सकते हैं. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …
मॉन्सटर मैश थीम
आप पार्टी में तरह तरह के मॉन्सटर, ममीज, ड्रैकुला, भूत आदि के थीम को ध्यान में रखकर सजावट करें. बच्चों को ऐसा ही कॉस्टयूम पहने की जानकारी पहले से दे दें. आप म्यूजिक भी कुछ ऐसा ही लगाएं और बच्चों को थीम पर डांस करने के लिए प्रोत्साहित करें. इससे पार्टी एनर्जेटिक बनी रहेगी.