गौरतलब है कि इस फरवरी को पेश होने वाला बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट होगा। इसी कड़ी में आज परंपरागत हलवा सेरेमनी का आयोजन हो रहा है। आम बजट छपने की प्रक्रिया शुरू होने पर वित्त मंत्रालय एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करता है जिसको ‘हलवा सेरेमनी’ कहते हैं। एक बड़ी सी कड़ाही में तैयार किया जाने वाला हलवा वित्त मंत्री समेत बजट की तैयारियों से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी खाते हैं। ये बजट तैयार करने वाले वित्त मंत्रालय के कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच ही बांटा जाता है।
वित्त मंत्रालय आज नार्थ ब्लॉक में पारंपरिक हलवा सेरेमनी का आयोजन कर रहा है। जिसमेंं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त मंत्रालय के सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। निर्मला सीतारमण एक फरवरी को आगामी वित्त वर्ष का आम बजट पेश करेंगी। खास बात ये है कि बजट बनाने की प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी आज से दस दिन के लिए पूरी दुनिया से कट जाएंगे और उनका किसी से भी संपर्क नहीं रहेगा।