लुधियाना : पंजाब के लुधियाना में हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को शुरू करने की दिशा में केंद्रीय सरकार ने कदम बढ़ा दिए हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने जानकारी दी कि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) की एक टीम हलवारा एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन की जांच के लिए जल्द पहुंचेगी।
जांच में टर्मिनल को उपयुक्त पाए जाने पर इसे मंजूरी दी जाएगी, जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) इसे पंजाब सरकार से टेकओवर कर लेगी।जिला प्रशासन ने हलवारा एयरपोर्ट के सिविल कार्य पूरे होने के संबंध में केंद्रीय सरकार को पत्र लिखा था। इसके बाद अब केंद्र की टीम टर्मिनल भवन की जांच करेगी। मंजूरी मिलने के बाद इस एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो सकेंगी।
केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने मीडिया को बताया कि मंजूरी मिलने के बाद हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानों की प्रक्रिया शुरू होगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी इस बात पर काम कर रहे हैं कि लुधियाना से किन-किन गंतव्यों के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी।
- ED के अधिकारी पर मारपीट के आरोप पर हाईकोर्ट में सुनवाई, पीड़ित व्यापारी को मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने के दिए निर्देश, भूपेश बघेल ने ट्वीट कर साधा निशाना…
- ‘हम सभी को उनके जाने का दुःख है…’, पंडित छन्नू लाल मिश्र के आवास पहुंचे CM योगी, परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस
- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना ने किया था 23 स्वदेशी AI एप्स का इस्तेमाल, सेना ने खुद किया डेवलप
- कफ सिरप कांड में हटाए गए दिनेश कुमार मौर्य, दिनेश श्रीवास्तव बनाए गए नए ड्रग कंट्रोलर, आदेश जारी
- मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान : प्रदेश के स्कूलों में होगा सामाजिक अंकेक्षण, सभी DEO को निर्देश जारी…