कुंदन कुमार, पटना. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों अपने जातीय समीकरण को साधने के लिए मैदान में उतर चुकी हैं. इसी क्रम में आज शुक्रवार (28 फरवरी) को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पटना के गांधी मैदान में दलित समागम का आयोजन किया है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का वोट बैंक दलित वोट बैंक है. इस वोट बैंक को साधने के लिए ही उन्होंने आज दलित समागम पटना के गांधी मैदान में बुलाया है.

सीएम नीतीश समेत शामिल होंगे कई नेता

हम द्वारा आयोजित इस दलित समागम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत एनडीए के कई नेता शामिल होंगे. इस रैली की तैयारी पूरी कर ली गई है. पार्टी के अध्यक्ष सह मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बताया कि, बिहार के विभिन्न जिलों से दलित समाज के लोग इस दलित समागम में पहुंचेंगे. निश्चित तौर पर बिहार की एनडीए सरकार लगातार दलितों के लिए काम करती रही है. दलित अधिकार की रक्षा की है और यही कारण है कि बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग एनडीए गठबंधन के साथ हैं.

उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस दलित समागम में उपस्थित रहेंगे. साथ ही बिहार में दलितों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में भी जानकारी देंगे. आशा यह भी है कि मुख्यमंत्री इस दलित समागम के मंच से कई योजनाओं का घोषणा भी करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar Budget Session 2025: आज से बिहार का विधानमंडल बजट सत्र शुरू, आमने-सामने होंगे नीतीश और तेजस्वी