कुंदन कुमार/पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने अपने संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी की सदस्यता का महाअभियान कल से शुरू किया है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की हम (HAM) पार्टी फिलहाल बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ है और संगठन विस्तार को लेकर लगातार काम कर रही है. 

‘संगठन को करेगी मजबूत’

दरअसल, इस बार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी व्यापक पैमाने पर सभी जिलों में सदस्यता महाअभियान शुरू किया है. पार्टी ने पूरे बिहार में 20 लाख नए सदस्य का लक्ष्य लेकर कार्यक्रम की शुरुआत किया है. वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा है कि पार्टी अपने लक्ष्य को पूरा कर सभी जिले में संगठन को और मजबूत करेगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: वह और… उसकी 3 बहनों ने कहीं का नहीं छोड़ा