कुंदन कुमार/पटना: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सेन्ट्रला होटल में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि हम पार्टी गरीबों की पार्टी है. सभी जाति, धर्म व वर्ग के लोगों का भरोसा हमारी पार्टी पर है. हम जाति और धर्म की राजनीति नहीं, गरीबी खत्म करने की लड़ाई लड़ते हैं.

‘गरीबों की स्थिति एक जैसी है’

डॉ. सुमन ने कहा कि मध्य प्रदेश में भी पार्टी के कार्यों का विस्तार होगा. पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों की कोई जाति नहीं होती है. जीवन के आधारभूत समस्याओं से जूझते सभी जाति, धर्म व वर्गों के गरीबों की स्थिति एक जैसी है. 

‘जीवन में गुणात्मक सुधार लाना है’

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में पार्टी के विस्तार से हम सेक्युलर को गरीबों की आवाज बनने में खुशी होगी. उन्होंने कहा कि हमारी राजनीति का उद्देश्य केवल सांसद, विधायक बनना नहीं बल्कि सेवा के जरिए गरीबों के जीवन में गुणात्मक सुधार लाना है. शिक्षा वह कारगर हथियार है, जिसके माध्यम से समानता, सम्मान और आत्म स्वाभिमान को हासिल किया जा सकता है. 

पार्टी के विस्तार की योजनाओं पर चर्चा

प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुशवाहा के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण, बीपीएससी के पूर्व सदस्य शक्ति सामंत, रजनीश कुमार, आकाश, लवकुश सहित कई लोग शामिल हुए. इस दौरान मध्य प्रदेश में पार्टी के विस्तार की योजनाओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया. 

ये भी पढ़े- Bihar News: पटना में भारी बारिश से जलजमाव, नगर निगम के दावों की खुली पोल