कुंदन कुमार, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रह चुके रंजीत चंद्रवंशी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद रंजीत चंद्रवंशी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन पर कई आरोप लगाए है।

हम को बताया परिवारवादी पार्टी

रंजीत चंद्रवंशी ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नाइंसाफी कर रही है। हम 10 साल से इस पार्टी का झंडा ढो रहे हैं। चुनाव का समय है। पार्टी हमें टिकट नहीं दे रही है और इसी से नाराज होकर हमने आज इस्तीफा दिया है।

उन्होंने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को परिवार की पार्टी बताया और साफ-साफ कहा कि, यह परिवारवादी पार्टी है और इसमें कार्यकर्ताओं को मेहनत का कोई फल नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि, मैंने अपना इस्तीफा संतोष सुमन जो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है, उन्हें सौंपा है।

सीट बंटवारे को लेकर मची है खींचतान

चुनाव से ठीक पहले पार्टी के राष्ट्रीय सचिव का इस्तीफा देना हम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। गौरतलब है कि इस समय एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान मचा हुआ है। हम की कोशिश है कि वह अधिक से अधिक सीटें अपने हिस्से में ले सके। ऐसे में पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगना और बड़े नेता का इस्तीफा देना किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

ये भी पढ़ें- ‘जम के लड़ेंगे और लड़ाएंगे’, बिहार चुनाव 2025 को लेकर TPP प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी का बड़ा ऐलान, कहा- ऐसे उम्मीदवारों को नहीं मिलेगा टिकट