पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विगत 20 अगस्त से 30 अगस्त तक राष्ट्र प्रेम और तिरंगा से जुड़े विविध आयोजन शालाओं में कराए जा रहे हैं. सांस्कृतिक, साहित्यिक के अलावा खेल के विभिन्न विधाओं के तहत यह आयोजन कराया जा रहा है. जिले के 1661 प्राथमिक, माध्यमिक व आत्मानन्द स्कूलों में सतत यह कार्यक्रम जारी है.

राज्य सरकार ने इस आयोजन को बेहतर ढंग से करने के साथ अफसरों को इसकी मॉनिटरिंग का भी जिम्मा दिया था. ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को भी रोजाना करना था. इस कार्यक्रम को करवाने और मॉनिटरिंग करने में कलेक्टर प्रभात मलिक, डीईओ करमन खटकर, डीएमसी श्याम चन्द्राकर समेत ब्लॉक प्रशासन भी जी तोड़ मेहनत किया.

इसी मेहनत का ही परिणाम था की आयोजन को सफल बनाने के अलावा निरीक्षण में गरियाबन्द दूसरे स्थान पर रहा. डीईओ खटकर ने बताया कि शुक्रवार देर शाम संचनालय से जारी गूगल मॉनिटरिंग रिपोर्ट में दिखाया गया है कि गरियाबन्द जिला ने 719 स्कूलों का मॉनिटरिंग कर दूसरे स्थान पर है.

836 स्कूलों का मॉनिटरिंग कर कबीरधाम जिला पहले स्थान पर है. खटकर ने इस उपलब्धि का श्रेय प्रसाशनिक मुखिया कलेक्टर को दिया है. यह भी कहा कि ब्लॉक के बीइओ, बीआरसीसी का ग्राउंड लेबल का कार्य सराहनीय है. उन्हीं के मेहनत के चलते आज कामयाब हो रहे हैं. हर क्षेत्र में उपलब्धि का क्रम जारी रहेगा.

मुस्लिम युवक के साथ युवती के भागने पर देवास में बवाल: भीड़ ने युवक के घर और धार्मिक स्थल पर किया पथराव, भारी पुलिस बल तैनात, SDM और ASP ने संभाला मोर्चा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus