मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर करवट बदल रही है. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से भाजपा की राह आसान हो गई है. राज्यपाल के आमंत्रण के साथ ही देवेंद्र फडणवीस बतौर मुख्यमंत्री नई पारी की शुरुआत करेंगे. नई सरकार में शिवसेना के बागी गुट की अगुवाई कर रहे एकनाथ शिंदे को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद भाजपा के अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा था कि अगला कदम फडणवीस और एकनाथ शिंदे तय करेंगे. इसके साथ ही राज्य बीजेपी इकाई ने अपने सभी विधायकों को मुंबई में इकट्ठा होने को कहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को फिलहाल संयम बरतना चाहिए.
भाजपा का ध्यान केवल महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज होने का नहीं है, बल्कि वह भारत के सबसे धनी नगरीय निकाय बृहन् मुंबई महानगरपालिका पर भी काबिज होना चाहती है. वर्तमान में बीएमसी में शिवसेना काबिज है. लेकिन शिवसेना में बगावत का असर बृहन् मुंबई महानगरपालिका के चुनाव में भी दिखेगा. ऐसे में भाजपा कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. जिसकी बानगी मुंबई बीजेपी के ट्वीट में दिखी, जिसमें कहा गया कि ये तो सिर्फ झांकी है, मुंबई महापालिका अभी बाकी है.
सुबह कोर कमेटी की बैठक
वहीं उद्धव के इस्तीफे के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं पार्टी का रुख गुरुवार को बताऊंगा. वहीं, बीजेपी ने फडणवीस हाउस में आज सुबह कोर कमेटी की बैठक बुलाई है. हालांकि देवेंद्र फडणवीस ने देर रात विधायकों के साथ मीटिंग भी की. उन्होंने ट्वीट किया कि मुंबई में बीजेपी और निर्दलीय विधायकों की बैठक हुई. बैठक के दौरान चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, प्रवीण दरेकर, गिरीश महाजन, आशीष शेलार, चंद्रशेखर बावनकुले से बातचीत की.
शिंदे गुट के विधायक गोवा पहुंचे
इसी बीच चंद्रकांत पाटिल ने ट्वीट कर शिवसेना के बागी विधायकों से कहा है कि जो विधायक आज मुंबई पहुंच रहे थे, मैं उनसे आग्रह करता हूं कि वह शपथ ग्रहण के दिन आएं. उधर एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों के गोवा पहुंचने की जानकारी भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि गोवा के मुख्यमंत्री ने देर शाम शिंदे और अन्य विधायकों के होटल ताज में जाकर मुलाकात की है.
इसे भी पढ़ें : 30 जून का राशिफल : इस राशि के जातकों को मिलने वाला है कोई शुभ समाचार, नए प्रकार के कार्यो में मिलेगी अच्छी सफलता …
महाराष्ट्र विधानसभा का गणित
288 सीटों वाले विधानसभा में इस वक्त एक सदस्य के निधन के कारण 287 विधायक हैं. ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 144 सीटों का है. बीजेपी के पास 106 विधायक हैं. शिंदे के समर्थन वाले विधायकों की संख्या 39 है. 12 निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी बीजेपी को है. इसके अलावा बीवीए के 3 और एमएनएस के 1 विधायक भी बीजेपी खेमे में हैं. इस तरह बीजेपी का कुल आंकड़ा 161 पहुंच जाता है. वहीं, विपक्ष में शिवसेना के 16, एनसीपी के 53, कांग्रेस के 44, समाजवादी पार्टी के 2 विधायक हैं. इसके अलावा AIMIM के 2, निर्दलीय 2 विधायक हैं. यानी विधानसभा का गणित अब पूरी तरह से बीजेपी के साथ है. अगर शिवसेना का बागी खेमा वोटिंग के दौरान अनुपस्थित रहता है तो बहुमत का आंकड़ा घटकर 124 पर आ जाएगा. उस स्थिति में भी बीजेपी आसानी से बहुमत पा लेगी.
इसे भी पढ़ें : बृहस्पति के कमजोर होने पर व्यक्ति का खराब हो जाता है आचरण, बात-बात पर होते हैं क्रोधित, तो करें ये उपाय…
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें