Ismail Haniyeh death: इस वक्त की बड़ी खबर इजरायल (Israel Revenge ) से आ रही है। इजरायल ने हमास (Hamas) चीफ को इस्माइल हानिया को मार गिराया है। इजरायल ने ईरान (Iran) की राजधानी तेहरान (Tehran) में बड़ा हमला कर हमास चीफ को ढेर कर दिया। हमास ने खुद बयान जारी कर कहा है कि ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई है। इसी के साथ ही इजरायल ने 7 अक्टूबर का बदला (Revenge of 7th October) ले लिया है।

Caste Of Rahul Gandhi: राहुल गांधी की जाति क्या है? अनुराग ठाकुर ने संसद में पूछा सवाल तो मचा बवाल, फिर खुद कांग्रेस ने ही बताया- Parliament Monsoon Session

ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने एक बयान में पुष्टि की है कि तेहरान में उनके आवास को निशाना बनाकर हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और उनके एक अंगरक्षक की हत्या कर दी गई।

Yashashree Shinde: हड्डियां तोड़ीं, प्राइवेट पार्ट पर दिए गहरे जख्म, पत्थर से कुचला चेहरा… आखिर यशश्री से कातिल को क्यों थी इतनी नफरत, पढ़े इनसाइड स्टोरी

हाल ही में (अप्रैल 2024) इजरायल इजरायली सुरक्षाबलों ने हानिया के तीन बेटों को भी मार गिराया था। इजरायल ने गाजा पट्टी पर एयरस्ट्राइक कर हानिया के तीन बेटों को मारा था. इजरायली सेना IDF ने बताया था कि हानिया के तीन बेटे आमिर, हाजेम और मोहम्मद गाजा में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने जा रहे थे, इस बीच तीनों हवाई हमलों की चपेट में आ गए थे।

Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में कुदरत का कहर… अब तक 145 मौतें, 200 से अधिक लापता, इधर मौसम विभाग ने 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया

7 अक्टूबर को क्या हुआ था?

बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था। हमलें 1200 इजरायली मारे गए थे। वहीं हमास ने 250 नागरिकों को बंधक भी बना लिया था। इसके बाद इजरायल ने हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी में हमला किया था। तब से दोनों के बीच हमले जारी है। दावा है कि अब भी 150 बंधक हमास के कब्जे में है। वहीं, हमास दावा करता है कि इजरायली हमलों में अब तक 39 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। इजरायल का कहना है कि उसने इस ऑपरेशन में हमास और उसके सहयोगियों के 14 हजार से ज्यादा लड़ाकों को मार गिराया है।

WhatsApp भारत में होगा बंद? राज्यसभा में मोदी सरकार के इस जवाब ने बढ़ाया कन्फ्यूजन

इस्माइल हानिया की हत्या पर हमास का बयान

इस्माइल हानिया की हत्या के बाद हमास का बयान सामने आया है. उसका कहना है कि अल्लाह के मार्ग में मारे गए लोगों को मरा हुआ न समझो, बल्कि वे अपने रब के पास जीवित हैं। इस्लामिक रजिस्टेंस मूवमेंट हमास हमारे महान फिलिस्तीनी लोगों, अरब एंड इस्लामी राष्ट्र और दुनिया के सभी स्वतंत्र लोगों के बेटों के लिए शोक व्यक्त करता है। भाई नेता, शहीद, सेनानी इस्माइल हानिया, आंदोलन के नेता, जो नए ईरानी राष्ट्रपति के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के बाद तेहरान में अपने निवास पर एक विश्वासघाती ज़ायोनी छापे के परिणामस्वरूप गुजर गए। हम अल्लाह के हैं और उसी की पास लौटेंगे। यह जीत या शहादत का जिहाद है।

Supreme Court: दिल्ली के बाहर एक और सुप्रीम कोर्ट! जानिए किस राज्य में बनेगा ‘रीजनल सुप्रीम न्यायालय’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H