Hamas-Israel ceasefire: हमास ने अपहरण किए चार इजरायली महिला सैनिकों (Four Israeli women soldiers) को रिहा कर दिया है। हमास इजरायली सैनिकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया है। इन सभी की रिहाई गाजा संघर्ष विराम समझौते के तहत हुई है। समझौते के तहत अब इजरायल 200 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।

टॉपलेस फोटोशूट, अंडरवर्ल्ड कनेक्शन और ड्रग माफिया से शादी… महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी का विवादों से रहा है गहरा नाता

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चार महिला सैनिकों (करीना एरीव, डेनिएला गिल्बोआ, नामा लेवी और लिरी अलबाग) की रिहाई से पहले गाजा शहर के फिलिस्तीन चौक पर हमास के बंदूकधारी और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। महिलाओं को एक फिलिस्तीनी वाहन से बाहर निकालकर मंच पर लाया गया। उन्होंने मुस्कुराते हुए भीड़ की ओर हाथ हिलाया फिर वे रेड क्रॉस की गाड़ियों में बैठ गईं।

VIDEO: भाभी का सुहाग उजड़ गया और बहनें भाई की अर्थी के सामने इंस्टाग्राम में रील बनाने में व्यस्त, लोग बोले- बेशर्मी की हदें पार, कहां जा रही इंसानियत?

चारों बंधकों को जैसे ही गाजा में रेड क्रॉस को सौंप गाया, तेल अवीव के एक चौक पर खुशी की लहर दौड़ गई। बंधकों के परिवार और दोस्त जमा हुए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी स्क्रीन पर चारों की रिहाई को लाइव दिखाया गया और तेल अवीव में लोगों को रोते, मुस्कुराते और एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखा गया।

प्राइवेट पार्ट में मिले सर्जरी ब्लेड-पत्थर के टुकड़े… मुंबई में 20 साल की युवती से रेप, ऑटोरिक्शा चालक गिरफ्तार

7 अक्टूबर को किया था अगवा

बता दें कि चारों इजरायली महिला सैनिकों को 7 अक्टूबर को हमास के हमले के दौरान इजरायल के नाहल ओज सैन्य अड्डे से अगवा किया था। वे एक सैन्य निगरानी इकाई की सदस्य थीं। इन चारों के बदले इजरायल 200 फिलिस्तीनी बंदियों को मुक्त करेगा। इजरायल कुल मिलाकर 1800-1900 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा। इन चारों के बदले इजरायल 200 फिलिस्तीनी बंदियों को मुक्त करेगा।

135 दवा ‘टेस्ट में फेल’… इनमें हाई बीपी-डायबिटीज और विटामीन डी3 के टैबलेट भी शामिल, दवाओं की सूची देखने के लिए पढ़ें ये खबर

पहले चरण में तीन महिलाओं को हमास ने किया था रिहा

इजरायल ने युद्धविराम के पहले चरण के दौरान गाजा में बंद प्रत्येक इजरायली सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने और किसी भी अन्य महिला बंदी के बदले 30 कैदियों को रिहा करने पर सहमति जाहिर की है। पिछले रविवार को युद्ध विराम लागू होने के बाद से यह कैदियों की दूसरी अदला-बदली होगी। पहले आदान-प्रदान में तीन महिला इजरायली बंधकों और 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया था।

‘जन्नत’ की सैर अब वंदे भारत एक्सप्रेस से… दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से गुजरी Kashmir 1st Vande Bharat Express, वीडियो देखकर आपका दिल भारतीय होने पर करेगा ‘गर्व’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m