पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के रावलकोट (Rawalakot) में कश्मीर सॉलिडेरिटी और हमास ऑपरेशन ‘अल अक्सा फ्लड’ कॉन्फ्रेंस नाम से एक कार्यक्रम हुआ. इस इवेंट में हमास (
Hamas) के नेता डॉ. खालिद अल-कदूमी शामिल हुए. इतना हीं नहीं उनके साथ मंच पर पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के नेता भी मौजूद थे. इसे लेकर इजराइल (Israel) ने भारत (India) से बड़ी अपील की है. इजराइल ने साफ तौर पर कहा है कि हमास का पाकिस्तान (Pakistan) समर्थित आतंकी संगठनों के साथ गठजोड़ चिंताजनक है और भारत को इसे अपने आतंकी संगठनों की लिस्ट में शामिल करने पर विचार करना चाहिए.

गोद में बैठाया और दूध पिलाया, शेर के बच्चों को प्रधानमंत्री का प्यार, शावकों को दुलारते नजर आए PM मोदी, Video

गौरतलब है कि यह पहला मौका था जब हमास के किसी बड़े नेता ने PoK में सार्वजनिक रूप से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. आतंकियों ने इस कार्यक्रम में न केवल भारत विरोधी भाषण दिए बल्कि हमास के झंडे लहराते हुए मोटरसाइकिल और घोड़ों पर सवार होकर शक्ति प्रदर्शन भी किया.

पासपोर्ट बनाने के नियमों में हुआ बदलाव, आवेदन के साथ जमा करना होगा जन्म प्रमाण पत्र…

अब इसे लेकर इजराइल ने चिंता जाहिर की है. इजराइल ने भारत से अपील करते हुए यह मांग की है कि, वो हमास को आतंकी संगठन के लिस्ट में शामिल करने पर विचार करे. बता दें कि भारत में हमास को “आतंकी संगठन” घोषित नहीं किया गया है. फिलहाल भारत ने UAPA के तहत अब तक 44 संगठनों को आतंकवादी घोषित किया है, लेकिन इसमें हमास का नाम नहीं है.

‘मियां-तियां’ या ‘पाकिस्तानी’ कहना अपराध नहींः सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, कहा- यह गलत लेकिन क्राइम नहीं

इन देशों ने हमास को घोषित किया आतंकी संगठन

हमास को अमेरिका (1997 से), यूरोपियन यूनियन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन जैसे देशों ने आतंकी संगठन घोषित कर रखा है. हालांकि रूस, चीन और तुर्की जैसे कुछ देशों ने अब तक ऐसा नहीं किया है. बीतें साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल में भीषण आतंकी हमला किया था. इस हमले को इजराइल के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जाता है, जिसके बाद गाजा युद्ध शुरू हुआ, इसमें हजारों लोगों की जान चली गई.

ट्रूडो ने डोनाल्ड ट्रंप को दी धमकीः अमेरिका ने 25% टैरिफ लगाया तो एक्शन में आए कनाडा के पीएम, कहा- ‘अगर फैसला वापस नहीं लिया तो…’

भारत और इजराइल आतंकवाद के खिलाफ सख्त

पिछले कुछ वर्षों में भारत और इजराइल अपने रिश्तों को और मजबूत कर चुके हैं. दोनों देशों का खासकर रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में तालमेल काफी बढ़ा है, साल 2002 में स्थापित “भारत-इजराइल जॉइंट वर्किंग ग्रुप ऑन काउंटर-टेररिज्म” हर साल बैठक करता है. इसमें सीमा सुरक्षा, आतंकी फंडिंग और साइबर सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करती है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m