हमास ने इजरायल के 7 बंधकों को रिहा कर दिया है। इन बंधकों के इजरायल लौटते ही तेल अवीव की सड़कों पर जश्न का माहौल बन गया। लोग इजरायली झंडे लेकर उतरे और अपने हमवतन बंधकों का उत्साहपूर्ण स्वागत किया। इन बंधकों को दो साल बाद रिहा किया गया है। 8 अक्टूबर 2023 को हुए हमास के हमले में 1,200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और कई लोग अगवा कर लिए गए थे। इनमें से कई की मौत हो चुकी है। हालांकि, अभी भी 20 लोग हमास की कैद में हैं, और पहली खेप में 7 बंधकों को सीजफायर डील के तहत रिहा किया गया।

रिहा होने वालों में जिव बर्मन, मातन अंगरेस्ट, एलन हेल, ओमरी मिरान और एटान मोर शामिल हैं। इन बंधकों की स्वास्थ्य स्थिति और अस्पताल में एडमिट होने की जानकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं है। उनकी रिहाई को तेल अवीव में बड़ी स्क्रीन पर देखा गया, और लोगों ने खुशी मनाते हुए जश्न मनाया। रिहाई के दौरान, हमास ने इन बंधकों को रेड क्रॉस सोसायटी के हवाले किया। इसके बदले में, इजरायल भी सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस डील में अपने दखल का हवाला देते हुए कहा कि उनके प्रयास से यह सीजफायर संभव हुआ। ट्रंप अब तक 8 जंगों को रुकवाने का क्रेडिट ले चुके हैं।

डोनाल्ड ट्रंप मध्य पूर्व के दौरे पर निकल रहे हैं, जहां वे कई नेताओं के साथ गाजा शांति प्रस्ताव पर बातचीत करेंगे। इसके अलावा, भुखमरी से प्रभावित गाजा के लोगों के लिए मानवीय मदद बढ़ाने का प्रस्ताव है। गाजा में लाखों लोग बेघर हैं और खाने-पीने की चीजों की भी किल्लत है।

इजरायल की मांग रही है कि हमास को गाजा से बाहर किया जाए, तभी सीजफायर टिक सकता है। यह सीजफायर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बंधकों की रिहाई को लेकर उन पर दबाव रहा। बंधकों के परिजन सवाल उठाते रहे हैं कि राजनीतिक फायदे के लिए नेतन्याहू हमास के साथ समझौते से खुद को बचा रहे हैं। अब सीजफायर पर सहमति बन गई है, लेकिन नेतन्याहू चाहते हैं कि यह इजरायल की शर्तों पर ही लागू हो।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक