राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। हमीदिया अस्पताल में बच्चों की हालत देखने पहुंचे पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि वार्ड में 150 बच्चे थे। लेकिन सिर्फ 40-50 बच्चों की जानकारी ही दे रहे हैं। मामला दबाने और छुपाने का काम हो रहा है। अस्पताल में भर्ती बच्चों की हालात भी गम्भीर है।
आपको बता दें सोमवार रात हमीदिया में बच्चों के आईसीयू में वेंटिलेटर में शार्ट सर्किट के बाद आग लग गई। आग लगने से 4 मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई बच्चे झुलस गए। जिन बच्चों की मौत हुई है उनमें एक नवजात बच्चा भी शामिल है। मामले में राज्य सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।