शब्बीर अहमद, भोपाल। हमीदिया अस्पताल में बच्चों के आईसीयू में आग लगने के मामले में 2 और बच्चों की मौत की जानकारी निकलकर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक 2 और बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि मामले में जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। अभी तक किसी का कोई भी अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बताया जा रहा है कि जिन चार बच्चों की मौत हुई थी उनमें से 3 बच्चे वेंटिलेटर पर और एक बगल के बिस्तर पर था। वेंटिलेटर में आग लगने से तत्काल 4 बच्चों की मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार अब इलाज के दौरान 2 नवजातों ने दम तोड़ दिया है।