भोपाल। हमीदिया के कमला नेहरु अस्पताल में अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से 4 बच्चों की मौत के मामले में सूत्रों के मुताबिक मृतक बच्चों की संख्या और भी बढ़ सकती है। जानकारी के मुताबिक मामले को गरमाते देख अस्पताल प्रबंधन मृतक बच्चों की सही जानकारी छिपा रहा है।

आपको बता दें अस्पताल की तीसरी मंजिल में स्थित आईसीयू वार्ड में 40 बच्चे भर्ती थे। जिन बच्चों को आईसीयू में रखा गया था उनकी हालत पहले से नाजुक बताई जा रही है। रात्रि तकरीबन 8ः30 बजे के आसपाल दो वेंटिलेटर में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई और उसमें ब्लास्ट हो गया।

आग लगने से आईसीयू में अफरा तफरी मच गई। अंदर मौजूद बच्चों के रेस्क्यू का काम शुरु किया गया। हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई। वहीं बड़ी संख्या में बच्चे आग से झुलस गए। जिन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। वहीं कई बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हादसे की जानकारी सामने आते ही बवाल मच गया। आनन फानन में सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान कर दिया और जांच के आदेश दे दिए गए। इस पूरे मामले की जांच स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान की निगरानी में की जाएगी।