Hamirpur Lok Sabha Election. उत्तर प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा हे. क्षेत्र के 18,39,305 मतदाता आज मतदान कर रहे हैं. हमीरपुर में भाजपा, सपा और बसपा में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

हमीरपुर में भाजपा, सपा-कांग्रेस व बसपा गठबंधन के प्रत्याशियों समेत कुल 11 प्रत्याशी चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हमीरपुर में भाजपा ने कुंवर पुष्पेंद्र चंदेल को प्रत्याशी बनाया है. वहीं सपा ने अजेंद्र सिंह लोधी और बसपा ने निर्दोष कुमार दीक्षित को मैदान पर उतारा है. पिछले चुनाव में हमीरपुर में भाजपा के पुष्पेंद्र चंदले ने बसपा के दिलीप कुमार सिंह को हराया था.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : मायावती बोलीं- इस बार जरूर होगा परिवर्तन

बता दें कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 18,39,305 मतदाता हैं. इसमें 993929 महिला और 845237 पुरुष मतदाता हैं. भाजपा, सपा और बसपा के अलावा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अनुपम कुमार त्रिपाठी, अल हिंद पार्टी के धर्मराज, राष्ट्र उदय पार्टी के बृजेश कुमार पाल, एकल्व्य समाज पार्टी के सुरेश कुमार, स्पष्टवादी जन आधार पार्टी के संजीव कुमार और तीन निर्दलीय प्रत्याशी मैदान पर हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक