हमीरपुर. बीते 14 सितंबर को जिला कारागार में बंदी की मौत के मामले में सियासत तेज हो गई है. गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मृतक अनिल तिवारी के घर सूरजपुर पहुंचे. राय ने परिवार से मिलकर न्याय दिलाने की बात कही. आरोप है कि अनिल तिवारी की जिला कारागार में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक बंदी की पत्नी पूजा की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. डिप्टी जेलर सहित सात नामजद और अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
यूपी कांग्रेस ने इस घटना को निंदनीय बताया है. पार्टी का कहना है कि पिटाई कर हत्या की ये घटना अत्यंत दुःखद और निंदनीय है. अजय राय ने परिजनों से मुलाकात कर न्याय की लड़ाई में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें : पति, पत्नी, वो और मौत का खेल! संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की थमी सांसें, परिजनों ने पुलिस को बहू के बारे में जो बताया…
इसके अलावा राय ने एसडीएम से बात कर पीड़ित परिजनों को सहायता राशि शीघ्र दिलाने की बात कही. साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों से दोषियों पर सख़्त कार्रवाई करने की मांग भी की. पार्टी का कहना है कि इस कठिन घड़ी में अनिल कुमार तिवारी के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें