Hampi Gangrape Case: कर्नाटक (Karnataka) के प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस हम्पी (Hampi) में इजराइली (Israeli) टूरिस्ट समेत दो महिलाओं से गैंगरेप मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश पुलिस की स्पेशल टीमें कर रही है. गुरुवार (6 मार्च 2025) की रात सनापुर झील के पास 27 वर्षीय इजरायली पर्यटक व एक अन्य महिला के साथ तीन आरोपियों ने सामुहिक दुष्कर्म किया था. आरोपियों ने महिलाओं के साथ मौजूद तीन पुरुष पर्यटकों पर भी हमला किया गया और उन्हें एक नहर में धकेल दिया गया, जिनमें से एक पर्यटक की मौत हो गई.

भारत-पाक रिश्ते को लेकर रक्षा मंत्री का बड़ा बयान, राजनाथ सिंह बोले- मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान हमें PoK…

पूरे मामले को लेकर कोप्पल के पुलिस अधीक्षक राम एल अरासिद्दी ने बताया, ‘‘हमने तीनों आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में तीसरे संदिग्ध को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.’’ पकड़े गए आरोपियों की पहचान मल्लेश और चेतन साई के रूप में हुई है. दोनों लगभग 21 साल के हैं और गंगावती शहर के साई नगर के रहने वाले हैं. आरोपी राजमिस्त्री का काम करते हैं.

पहले सिगरेट को लेकर झगड़े.., फिर गर्लफ्रेंड की वजह से युवक को उतारा मौत के घाट, शराब पीलाकर चापड़ से काटा, वारदात की सच्चाई जानकर पुलिस भी रह गई सन्न  

जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार रात करीब 10.30 बजे की है. हमलावरों ने सनापुर झील के पास इस वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, घटना के वक्त सनापुर झील के पास सब संगीत सुनने को बैठे थे, तभी बाइक सवार तीन लोग वहां पहुंचे और उन्होंने पेट्रोल के बारे में पूछताछ की. जब उन्होंने बताया कि यहां आसपास कोई पेट्रोल पंप नहीं है. इसके बाद आरोपियों ने पर्यटकों से 100 रुपये की मांग की.

यूनुस सरकार में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने मचाया कोहराम, बांग्लादेश में दो महीने में 85 महिलाओं का रेप, महिला परिषद ने बढ़ते आंकड़ो पर जताई चिंता

जब उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. बाकियों ने जब इसका विरोध किया तो तीन लड़कों को उन्होंने पास के एक नहर में ढकेल दिया और फिर दोनों महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. नहर में फेंके जाने से दो लोगों को गंभीर चोटें आईं, जबकि एक पर्यटक लापता है. जो शख्स लापता है, उसका नाम बिबाश है. वह ओडिशा का रहने वाला है.

‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया…’, समृद्धि योजना पर AAP का BJP पर हमला, आतिशी बोलीं- मोदी की गारंटी नहीं ये जुमला निकला

इनमें एक अमेरिका नागरिक (डेनियल पिटास, 23 साल) भी शामिल और दूसरा महाराष्ट्र (पंकज पाटिल, 42 साल) का रहने वाला है. पुलिस को दी जानकारी के मुताबिक, जब तीनों व्यक्ति नाव पर बचने की कोशिश कर रहे थे, तभी हमलावरों ने किनारे पर खड़ी महिलाओं के साथ बलात्कार किया और पर्यटकों से दो मोबाइल फोन और 9500 रुपये नकद लूटकर भाग गए. पुलिस अब आरोपियों की पहचान करने और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m