सुप्रिया पांडेय, रायपुर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दिव्यांगजनों को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए गए. इसके साथ दिव्यांग जनों के लिए बेहतर कार्य करने वालों का भी सम्मान किया गाय.
इस अवसर पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि दिव्यांगजनों को अवसर देने की बात है किसी तरह की सहानुभूति की उन्हें जरूरत नहीं होती है. उनके सामने बहुत चुनौतियां होती हैं, लेकिन जिस तरीके से सरकार के द्वारा उनको अवसर मुहैया कराया जाता है, यही आवश्यक है कि समाज में उनको अवसर मिल सके, उनका सम्मान बना रहे, इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन होता है. आज इस अवसर पर दिव्यांगजन, जो अच्छा काम कर रहे है उनको सम्मानित किया जाएगा.
कार्यक्रम को लेकर महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों का सम्मान किया जाएगा, कुछ ऐसे है जो दिव्यांगजनों के लिए विशेष कार्य कर रहे हैं, उनको आज पुरस्कृत किया जाएगा, उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को आगे बढाने की दिशा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने हमेशा से ही बेहतर काम किया है, दिव्यांगजनों को 7 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है, ऐसा आरक्षण पूरे देश में कहीं नहीं है.