जोधपुर. हैंडीक्राफ्ट कारोबारी को 20 से 40 प्रतिशत रिटर्न का लालच देकर विदेश में बैठे ठगों ने 16.26 करोड़ रुपए ठग लिए. पहले ठगों ने कारोबारी के पैसे लेकर प्रॉफिट के नाम पर उन्हें ही लौटाया. जब भरोसा हो गया तो महज 21 दिन में 16.26 करोड़ ले लिए. रिटर्न वापस नहीं मिलने पर शक हुआ और कारोबारी थाने पहुंचे.
घटना महामंदिर थाना क्षेत्र का है. पावटा क्षेत्र निवासी अरविंद कालानी हैंडीक्राफ्ट के बड़े एक्सपोर्टर हैं. उनके प्रोडक्ट्स अमेरिका सहित कई शहरों में एक्सपोर्ट होते हैं. 21 अक्टूबर को अरविंद के वाट्सएप पर एक मैसेज आया. मैसेज भेजने वाले ने अपना नाम इस्ला डोमिनिक बताया. डोमिनिक ने अपनी कंपनी का नाम मेटा ऑप्शन बताया. बाकायदा वेबसाइट का पता भेजा. इसके बाद माइब बी फोरे, एंड्यू रिच, राफेल सोरोस और निक फल्कर से वाट्सएप के जरिए परिचय कराया. डोमिनिक ने सभी का परिचय एडवाइजर के रूप में दिया. Read More – बिना 1 रुपए लिए इन बॉलीवुड स्टार्स ने किया है फिल्म में काम, लिस्ट में शामिल हैं कई दिग्गज एक्टर्स …
डोमिनिक की बातचीत की शैली और उसके विदेशी एडवाइजर का नाम सुनकर अरविंद झांसे में आ गया तो ठगों ने अगली चाल चली और इन्वेस्टमेंट करने पर 20 से 40 प्रतिशत तक रिटर्न का झांसा दिया. ठगों ने चार किस्म की मेंबरशिप और उसकी फीस बताई. अरविंद ने सिल्वर मेंबरशिप ली और एक नवंबर को 2.25 लाख रुपए कंपनी में इन्वेस्ट किए. इसके एवज में 1.04 लाख का रिटर्न आया. इस तरह अरविंद को पूरी तरह विश्वास हो गया, जबकि ठगों ने अरविंद के कथित इन्वेस्टमेंट की राशि से ही उसे रिटर्न किया था. महज 21 दिन में 5, 10, 15, 20 और 35 लाख करते-करते 16.26 करोड़ इन्वेस्ट कर दिया. Read More – अगर आपके हाथों में भी चुभ गया है कांटा और हो रही है बहुत तकलीफ, तो किचन में रखे इन सामानों से आसानी से निकालें …
अरविंद ने जब रिटर्न की मांग की तब ठगों ने अपना असली रंग दिखाया और ब्लॉक कर दिया. इसके बाद थाने पहुंचे. इस बीच अरविंद ने करीब 101 ट्रांजेक्शन किए. हालांकि पुलिस को शक है कि आरोपी लोकल गिरोह के हैं, क्योंकि आरोपियों ने देश के भीतर ही अलग-अलग बैंक खातों में पैसे डलवाए थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक