कई लोग खाने में लहसुन और प्याज का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं, जो स्वाद बढ़ाने का काम करता हैं. लेकिन देखा जाता हैं कि खाना बनाने के बावजूद हाथों में लहसुन-प्याज की बदबू रह जाती हैं जो परेशानी में डाल देती हैं. कितना ही हाथ धोने के बावजूद यह गंध नहीं जा पाती हैं. देखा जाता हैं कि कई लोग इस गंध के कारण ही इन्हें छीलने या काटने से हिचकिचाते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे Tips बताएंगे जिनकी मदद से लहसुन-प्याज की बदबू को हाथ से आसानी से दूर किया जा सकता हैं.

नींबू के रस का करें इस्तेमाल

हाथों से प्याज और लहसुन की गंध को दूर करने के लिए आप नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप नींबू के रस की कुछ बूंदों को हथेली पर डालें और रगड़ें. कुछ देर बाद ठंडे पानी से हाथों को अच्छी तरह से धो लें. प्याज लहसुन की बदबू गायब हो जाएगी. Read More – Blue Tea है बेहद फायदेमंद, माईग्रेन के दर्द को करता है ठीक, डाइबिटिज करे कंट्रोल …

एप्पल साइडर विनेगर से हाथों को करें साफ

अगर आपके किचन में एप्पल साइडर विनेगर मौजूद है, तो आप इसका इस्तेमाल हाथों से प्याज और लहसुन की बदबू हटाने के लिए कर सकते हैं. लहसुन और प्याज काटने के बाद हाथों को पानी से धोकर सुखा लें और एक चम्मच विनेगर को हथेली पर रगड़ें और कुछ देर बाद हाथों को पानी से धो लें. बदबू गायब हो जाएगी.

बेकिंग सोडा

यदि आप कुछ ही समय में लहसुन, मछली और प्याज की गंध से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो सिरके में बेकिंग सोडा मिलकर पेस्ट बना लें. फिर इसे अपने हाथों पर रगड़ें और बाद में इसे पानी से धो लें. इससे भी हाथों की बदबू बहुत जल्दी दूर हो जाती है. Read More – Body को गर्म रखने के लिए पिएं ये Drinks, तेज ठंड में मिलेगी राहत …

कॉफी

यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जो कॉफी से प्यार करते हैं. नमक की तरह कॉफी को भी आप गंध से छुटकारा पाने के लिए उसे अपने हाथों में रगड़ सकते हैं. यह किसी भी तीखी-महक वाली चीज की गंध को दूर कर सकती है. कॉफी पाउडर हाथों में लगाने के बाद में, आप अपने हाथों को साबुन और पानी से धो सकते हैं.

नमक से धोएं हाथ

जब भी प्याज और लहसुन कांटने के बाद आपके हाथों से बदबू आए तो आप अपने हैंड वॉश में एक चम्मच नमक मिलाकर इससे हथेलियों को अच्छी तरह स्क्रब करें. ऐसा करने आपके हाथ से लहसुन और प्याज की स्मैल चली जाएगी. साथ ही इससे हाथों को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा.