Vastu Tips for Prosperity: वास्तुशास्त्र की तरह ही फेंगशुई भी घर में सुख समृद्धि लाने के किए बहुत सारी चीजें बताता है. जिस तरह वास्तुशास्त्र में जीवन से जुड़ी समस्याओं के हाल, घर में सकारात्मकता लाना, धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाना और ऐसे ही बिगड़ते काम को ठीक करने के कई उपाय बताए गए हैं.

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपके जीवन में धन से संबंधी समस्याएं चल रही है तो किस तरह से आप अपने घर के मुख्य दरवाजे पर ये एक चीज़ लटका कर जीवन में सुख समृद्धि ला सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

इससे आयेगा गुडलक 

फेंगशुई के अनुसार घर के बाहर लाल रिबन में बंधे गुडलक क्वाइन को लगाना बहुत शुभ माना जाता है.दरअसल इन सिक्को को घर में कहीं भी टांगना शुभ ही होता है. फेंगशुई के अनुसार जिन घरों में ये गुडलक क्वाइन लटके होते हैं. वहां कभी भी धन की समस्या नहीं होती है. इसके साथ ही घर की आय बढ़ती है और घर के लोगों के जीवन में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आती है. इसके साथ ही सभी बिगड़े हुए काम भी बनने शुरू हो जाते हैं.