हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र में युवक की आत्महत्या मामले में नया खुलासा हुआ है. तीन हफ्ते पहले कान्दुल के केशव निषाद की खेत में फांसी पर लटकी लाश मिली थी. तब पुलिस ने इसे आत्महत्या माना था. लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. युवक की हत्या कर फांसी पर लटकाया गया था. इस खुलासे के बाद मुजगहन पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है.

बता दें कि 2 जुलाई को करीब ढाई बजे मुजगहन थाना इलाके के कांदुल में खेत के पास 21 वर्षीय केशव निषाद की लाश फांसी पर टंगी मिली थी. मुजगहन पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया था. मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि केशव निषाद की पहले गला दबाकर हत्या की गई. इसके बाद उसे फांसी पर लटकाया गया था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अब पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. मृतक केशव ने पेशे से ड्राइवर था. पुलिस उसके परिवार के लोगों के साथ ही उसके जान पहचान वालों से पूछताछ कर रही है.