सत्यपाल सिंह,रायपुर। नौकरी में हर किसी को पदोन्नति की चाह होती है. इसके लिए नियम कानून भी है. नौकरी के लिए निर्धारित वर्ष भी है. इसके बावजूद सालों से पदोन्नति नहीं होने से पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के हालात ख़राब और हौसले पस्त हो गए है.

इन दिनों छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में कई टीआई (थाना प्रभारी) का ठीक ऐसे ही स्थिति है. 29 साल से काम करने के बावजूद सिर्फ एक प्रमोशन मिला है. लेकिन डीएसपी के पद पर प्रमोट होने का इंतजार सिर्फ इंतजार बन कर ही रह गया है. ऐसे ही इंतजार कर रहे पुलिसकर्मियों में दर्जनों पुलिसवाले अब सेवानिवृत्त की कगार पर पहुंच गए हैं.

प्रदेश में 2017 से टीआई से डीएसपी के पद पर पदोन्नति नहीं हुआ है. हालांकि 2017 में डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रोमोशनल कमेटी) हुआ था. लेकिन पदोन्नति नहीं दी गई. प्रदेश में करीब 240 डीएसपी के पद है, जिसमें पदोन्नति कोटे के करीब 80 पद खाली है. इसके बावजूद पदोन्नति नहीं दी गई. जबकि एक साल पहले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस विभाग के सभी पदों पर पदोन्नति करने के लिए दिशा निर्देश दिया था.

इस संबंध में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पुलिस विभाग में पदोन्नति की बात लगातार सामने आ रही थी. जिसके बाद एक साल पहले ही पुलिसकर्मियों के सभी पदों पर पदोन्नति के लिए निर्देश दे दिया गया था. उसके बाद करीब सभी पदों पर पदोन्नति दे दी गई है. अभी किन कारणों से टीआई से डीएसपी के पद पर पदोन्नति नहीं हुई है. यह विभाग से जानकारी लेने के बाद ही बता पाएंगे.