Hanooman AI : भारत का पहला 12 भाषाओं को सपोर्ट करने वाला स्वदेशी जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस चैटबॉट लॉन्च हो गया है. ये आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस चैटबॉट 98 वैश्विक भाषाओं को भी सपोर्ट करेगा. हनुमान एआई चैटबॉट को सात आईआईटी, रियालंस, SML इंडिया और अबू धाबी की 3एआई होल्डिंग ने मिलकर तैयार किया है. हनुमान एआई चैटबॉट अंग्रेजी नहीं जानने वाले यूजर्स के हिसाब से डेवलप किया है. ऐसे में ये एआई चैटबॉट हिंदी सहित 11 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा. जिसमें मराठी, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, ओडिया, पंजाबी, असमिया, तमिल, तेलुगु, मलयालम और सिंधी शामिल हैं.
कहां से डाउनलोड कर सकते हैं Hanooman AI
फिलहाल Hanooman AI फ्री है. हालांकि, इसका बेसिक वर्जन ही आपको फ्री में मिलेगा. कंपनी जल्द ही इसका एक प्रीमियम वर्जन भी लॉन्च करेगी, जो एडवांस फीचर्स के साथ आएगा. कंपनी इसे 2024 में ही लॉन्च कर सकती है. इसे आप वेब और मोबाइल दोनों ही प्लेटफॉर्म पर एक्सेस कर सकते हैं.
एंड्रॉयड यूजर्स इसका मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. वहीं iOS यूजर्स को Hanooman AI के ऐप के लिए इंतजार करना होगा. आप किसी भी प्लेटफॉर्म पर इसका वेब वर्जन इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसे इंस्टॉल करने के बाद आपको अकाउंट क्रिएट करना होगा. इसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर या फिर गूगल अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. अकाउंट क्रिएट होने के बाद आप Hanooman AI ऐप से तमाम सवाल कर सकते हैं.
किन सेक्टर को होगा फायदा
इसके जरिए गवर्नेंस, मॉडल हेल्थ, एजूकेशन और फाइनेंस सेक्टर को काफी मदद मिलेगी. साथ ही ये एक मील का पत्थर होगा और कंपनी के लिए BharatGPT को डेवलप करने की राह आसान होगी. वहीं हनुमान चैटबॉट की मदद से जो लोग अंग्रेजी नहीं जानते हैं वो हिंदी और अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में यूज कर सकेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक