मुंबई. देश में कोरोना महामारी का कहर हर दिन तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. लगातार लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आते जा रहे हैं. बॉलीवुड और टीवी से भी लगातार सितारे कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं. वहीं हाल ही में फिल्ममेकर Hansal Mehta ने भी अपने और परिवार के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है.
बता दें कि Hansal Mehta सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर कई मुद्दों को लेकर Hansal Mehta अपनी बात बेबाकी से रखते हैं. लेकिन इस बार हंसल ने सोशल मीडिया को अपनी आपबीती सुनाने के लिए चुना है. हंसल मेहता ने ट्वीट करते हुए बताया कि कैसे उनका पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया था और कैसे उन्होंने इस संक्रमण को मात दी. इसके साथ ही उन्होंने बीएमसी और स्वास्थ्य विभाग का शुक्रिया भी अदा किया है.
6 people in my home including me were COVID positive. Our son was critical. But we were helpless as we were sick too. Thankfully we were in Mumbai where hospital beds, oxygen and medicines were available. We are all hopefully now on the road to recovery. (contd.)
— Hansal Mehta (@mehtahansal) May 11, 2021
Hansal Mehta ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट के जरिए कई ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘परिवार के छह लोग, मुझे मिलाकर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. बेटे की हालत काफी नाजुक थी. हम बेबस महसूस कर रहे थे, क्योंकि सभी बीमार थे. शुक्र है हम मुंबई में थे, जहां बेड, ऑक्सीजन और दवाएं उपलब्ध हैं. अब हम सभी रिकवरी स्टेज पर हैं. हम सभी डॉक्टर्स, नर्सेस, केयरगिवर्स और डिलीवरी सर्विस वालों का शुक्रिया अदा करते हैं, साथ ही उन फ्रंटलाइन वर्कर्स का, जिनकी बदौलत हम सभी ठीक हो पाए हैं. दोस्तों और कुछ अनजाने लोगों का भी धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमारे जल्द स्वस्थ होने की कामना की।’
Thankful to @mybmc @OfficeofUT @AUThackeray and the MH govt for making us feel safe and cared for in this city. Our prayers for those who are struggling with basic facilities and this dreadful virus. We pledge to do whatever we can in our limited capacity to help and reach out.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) May 11, 2021
Hansal आगे लिखते हैं, ‘बीएमसी के साथ महाराष्ट्र सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने हमें सुरक्षित महसूस कराया और देखभाल की. हम उन लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं जो साधारण दवाओं और इस खतरनाक वायरस से लड़ रहे हैं. हमसे जितना हो पाएगा, उतनी मदद करने के लिए तैयार हैं. सभी लोग सुरक्षित रहें. केयरफुल रहें. वैक्सीन लगवाएं. मास्क लगाएं. जैसे ही लक्षण सामने आएं, वैसे ही रिपोर्ट करें. किसी भी झूठ में न फंसे और ध्यान रखें.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करे
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें