मोगा. गत दिवस पटियाला में प्रधानमंत्री मोदी की रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें, मुझे भी पहुंचने का निमंत्रण भेजा गया था. लेकिन पटियाला पहुंचने से पहले ही मुझे किसानों ने घेर लिया और कुछ लोगों ने तलवारों व लाठियों से हमला किया. जिससे, मेरी गाड़ी के शीशे टूट गए और तोड़फोड़ की गई.

प्रधानमंत्री मोदी के दखल के बाद भारी फोर्स के साथ मुझे वहां से निकाला गया. उक्त जानकारी लोकसभा हलका फरीदकोट के भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस ने दौलतपुरा, सलीना, कालिये वाला चड़िक गांवों का दौरा करने के दौरान प्रकट किए.


हंसराज हंस ने कहा कि जन किसानों ने मुझे घेरा उस समय का माहौल बहुत ही डरावना था और मैं अपनी मौत को नजदीक से देख रहा था. उन्होंने कहा कि यदि 1 जून तक जीवित रहा तो फिर से पंजाब के लोगों को मिलूंगा. नहीं, तो मेरी शहादत पंजाब की एकता के नाम होगी. उन्होंने कहा कि यदि मेरे मरने से किसानों की मांगे पूरी होती है तो वह कुर्बानी देने को तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि मैं लड़ाई- झगड़े और किसी का मन दुखाकर सांसद नहीं बनना चाहता. उन्होंने कहा कि पंजाब में कहीं भी किसान किसी भी उम्मीदवार का विरोध नहीं कर रहे, सिर्फ मेरा विरोध ही किया जा रहा है. इसका कारण किसान बताएं.

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में ऐसी घटनाएं शोभा नहीं देते. इसलिए 4 जून के बाद केंद्र में सरकार बनने के बाद वो अपना रोष प्रदर्शन जो भी चाहे कर सकते हैं. क्योंकि केंद्र सरकार ने ही किसानों की मांगे पूरी करनी है. मैं तो किसानों व केंद्र सरकार के बीच एक कड़ी का काम करते हुए किसानों की मांगों को प्रधानमंत्री व केंद्र तक पहुंचाएंगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H