स्पोर्ट्स डेस्क. आज से ठीक 3 सालपहले सिडनी (Sydney Cricket Ground) में हैमस्ट्रिंग की चोट के बावजूद 161 गेंदों में 23 रनों की पारी खेलकर भारत को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ हार से बचाने वाले बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2023-24) के मौजूदा सत्र में शुक्रवार से मुंबई (Sharad Pawar Cricket Academy BKC, Mumbai) में मुंबई (Mumbai vs Andhra) के खिलाफ शुरू हुए दूसरे दौर के मैच से पहले विहारी को आंध्र प्रदेश की कप्तानी से अनौपचारिक रूप से बर्खास्त कर दिया गया है. इस फैसले के पीछे विहारी का खूद का निर्णय बताया जा रहा है लेकिन इसके मीडिया में अलग-अलग समीकरण बताए जा रहे हैं. विहारी की जगह उप-कप्तान रिकी भुई (Ricky Bhui) को कप्तानी सौंप दी गई है.

बता दें कि, पिछले वर्ष इंदौर में रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में टूटे हाथ के बावजूद मध्य प्रदेश के खिलाफ विहारी ने आंध्र (MP vs Andhra) के लिए बाएं हाथ से बहादुरी से बल्लेबाजी की. प्रतिद्वंद्वी कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) ने विहारी की साहसिक पारी और खेल भावना की सार्वजनिक रूप से सराहना की. आंध्र प्रदेश के मुख्य चयनकर्ता आरवीसीएच प्रसाद (RVCH Prasad) ने कहा कि विहारी अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ब्रेक लेना चाहते थे. उन्हें हटाने का कोई दबाव नहीं था. प्रसाद की बात का टीम मैनेजर जुगल किशोर घिया (Jugal Kishore Ghiya) ने भी समर्थन किया. आंध्र के पूर्व खिलाड़ी घिया ने मुंबई-आंध्र प्रदेश रणजी मैच के इतर कहा कि वहां कोई विवाद नहीं है. यह विहारी का निजी फैसला था.

जिन लोगों ने आंध्र क्रिकेट को करीब से देखा है, उनके पास सीजन के मध्य में कप्तानी में बदलाव को लेकर एक अलग कहानी है. ऐसा कहा जाता है कि विहारी ने पिछले हफ्ते विशाखापत्तनम में पहले मैच के दौरान एक रिजर्व खिलाड़ी के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला था. उस खिलाड़ी के पिता ने कप्तान के खिलाफ एसोसिएशन से शिकायत की. आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) के अध्यक्ष शरत चंद्र रेड्डी (Sarat Chandra Reddy) ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए चयनकर्ताओं को विहारी की जगह दूसरे खिलाड़ी को कप्तान बनाने के लिए मजबूर किया. संयोग से उस खिलाड़ी को मुंबई के खिलाफ आंद्र की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है लेकिन उसे अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला. विहारी ने मुंबई के खिलाफ मैच से पहले आंध्र के लिए 30 मैचों में 53 की औसत से 2262 रन बनाए हैं. वह 2000 से अधिक रन बनाने वाले आंध्र के 10 बल्लेबाजों में से एक हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें