रायपुर. रविवार 18 अक्टूबर को ठीक शाम सात बजे से रायपुर शहर हनुमान चालीसा पाठ से गुंजायमान होगा. कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने श्री हनुमान महापाठ समिति व अनेक सहयोगी संस्थाओं के आह्वान पर लोग अपने-अपने निवास सहित सामाजिक संस्थाओं के कार्यालयों, सामाजिक भवनों, अपार्टमेन्ट, मंदिरों में एकत्र होकर सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ करेंगे. प्रत्येक नागरिक कम-से कम 11 हनुमान चालीसा पाठ करेंगे.

 पूरे शहर से सवा लाख पाठ कुल किए जाएंगे. कोरोना महामारी को देखते हुए शासन द्वारा जारी नियमों के तहत ये आयोजन होंगे. समिति ने अधिक-से अधिक लोगों से चालीसा पाठ करने की अपील की है. एक ही दिन व एक ही समय पर पाठ किए जाएंगे. श्री हनुमान महापाठ समिति द्वारा श्री हनुमान मंदिर गुढ़ियारी में चालीसा पाठ किया जाएगा.

यहां हनुमान जी की आरती के बाद भक्तजन चालीसा पाठ करेंगे. दुधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास एवं शदाणी दरबार के प्रमुख संत युधिष्ठिर लाल समेत विधायकों सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, सभापति प्रमोद दुबे ने भी स्वयं चालीसा पाठ करने की स्वीकृती देते हुए नागरिकों से भी पाठ करने की अपील की है.