हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) का पर्व इस साल 12 अप्रैल को मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, हनुमान जयंती चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाएगी. मान्यता है कि चैत्र महीने की पूर्णिमा को वीर बजरंगी का जन्म हुआ था, जिसके उपलक्ष्य में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस बार 57 साल बाद ग्रहों का बहुत ही दुर्लभ संयोग बन रहा है.

हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) पर पंचग्रही योग का संयोग बनने जा रहा है. जिसमें बुध, शुक्र, शनि, राहु और सूर्य विराजमान रहेंगे. इसके अनुसार मीन राशि में एक साथ 5 ग्रह गोचर करेंगे. मीन राशि में बनने वाला इस पंचग्रही संयोग से कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है. साथ ही इन राशियों की आय में वृद्धि के साथ करियर और कारोबार में तरक्की के योग बन रहे हैं.

बता दें कि इस संयोग से 100 साल बाद एक साथ 4 बड़े राजयोग इस शुभ अवसर के प्रभाव को और बढ़ा रहे हैं. मीन राशि में शुक्र और बुध की युति से लक्ष्‍मी नारायण राजयोग बन रहा है. सूर्य और बुध की युति से बुधादित्‍य राजयोग बन रहा है. शुक्र उच्‍च राशि मीन में गोचर करते हुए मालव्‍य राजयोग बना रहे हैं. साथ ही सूर्य और शुक्र की युति से शुक्रादित्‍य राजयोग बन रहा है.

मीन राशि में चार राजयोग के महासंयोग से हनुमान जयंती का उत्सव मेष राशि, मिथुन राशि, कन्‍या राशि, कुंभ राशि और मीन राशियों के लिए बहुत ही लकी साबित होने वाला है. इन राशियों पर बजरंगबली की विशेष कृपा होगी और इनके सभी रुके कार्य बनने शुरू हो जाएंगे.